रांची. विजयदशमी रावण दहन समिति द्वारा एचइसी के शालीमार बाजार में विजयादशमी के दिन 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकरण का पुतला दहन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि पुतलों का निर्माण मो मुस्लिम द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष करीब एक घंटे की आतिशबाजी होगी. इस बार रावण और कुंभकरण के पुतले को इलेक्ट्रॉनिक तीर से आग लगायी जायेगी. पहले पुतले का दहन पुआल में आग लगाकर किया जाता था. भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण और हनुमान जी के वेश में कलाकार रामलीला मैदान से खुले ट्रक में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वहां झारखंडी कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. समिति द्वारा यहां पूजा वर्ष 1967 से की जा रही है. समिति में मुख्य संरक्षण आलोक कुमार दुबे, मुख्य सहयोगी अभिषेक साहू, महासचिव सौरव पांडे, उपाध्यक्ष मंटू कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी और रवि शंकर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

