शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि सिकंदर की गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया गांव के सूर्य मंदिर के समीप छतरपुर -जपला मार्ग से की गयी है. पुलिस को सूचना थी कि सिकंदर अपनी भांजी की तिलक चढ़ाने भरवाडीह जाने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान सिकंदर को पकड़ा गया. वह एक बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहा था. इलाके के लिए वह आतंक का पर्याय था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सूचना एकत्र कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की शाम सूचना मिली और उस सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एसपी श्री महथा ने बताया कि पकड़ा गया सबजोनल कमांडर के खिलाफ छतरपुर, हरिहरगंज, पीपरा थाना में कई मामले दर्ज हैं.