रांची : नोटबंदी के चलते झारखंड में माओवादियों समेत सभी नक्सलियों की कमर टूट गयी है. खुफिया सूचनाओं के अनुसार उनके कम से कम 80 करोड रुपये तक केंद्र सरकार के इस निर्णय से बर्बाद हो गए हैं. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के मलिक ने बताया कि नोटबंदी के फैसले का राज्य में चल रहे नक्सलवाद के खात्मे पर जबर्दस्त प्रभाव पडा है. खुफिया सूचनाओं के अनुसार उनकी कम से कम अस्सी करोड रुपये की नकदी बर्बाद हो गयी है.
Advertisement
नोटबंदी के चलते नक्सलियों की कमर टूटी, 80 करोड रुपये हुए बर्बाद
रांची : नोटबंदी के चलते झारखंड में माओवादियों समेत सभी नक्सलियों की कमर टूट गयी है. खुफिया सूचनाओं के अनुसार उनके कम से कम 80 करोड रुपये तक केंद्र सरकार के इस निर्णय से बर्बाद हो गए हैं. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के मलिक ने बताया कि नोटबंदी के फैसले का राज्य […]
मल्लिक ने बताया कि लगभग पूरा का पूरा अर्थतंत्र बर्बाद हो जाने से नक्सलियों की कमर टूट गयी है. बौखलाहट में वह कथित विचारधारा की लडाई छोडकर नकदी लूटने की फिराक में हैं लेकिन सरकार ने उनकी किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एक खुफिया अध्ययन के अनुसार तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों की राज्य में लेवी की पूरी कमाई लगभग 140 करोड रुपये थी जो पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई और विकास कार्यों के चलते घटकर लगभग सौ करोड रुपये तक रह गयी है.
उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आठ नवंबर के फैसले के चलते एक वर्ष के खर्चे के लिए रखी गयी माओवादियों एवं अन्य नक्सली संगठनों की लगभग सौ करोड रुपये की नकदी खराब हो गयी.
सूचनाओं के अनुसार बाद में अपने सदस्यों एवं सहयोगियों की मदद से एवं गरीब, किसानों तथा ग्रामीणों को डरा धमकाकर माओवादी एवं अन्य नक्सली लगभग बीस करोड रुपये तक के ही पुराने नोट नए नोटों से किसी तरह बदलवा पाए. मलिक ने बताया कि सरकार की सख्ती के चलते नक्सली अधिक पुरानी नकदी नये नोटों से नहीं बदल सके. खुफिया रिपोर्ट मिल रही हैं कि वे अब बैंक, डाकघरों की नकदी, गाडियां लूटने की योजना बना रहे हैं लेकिन सरकार ने इस स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है जिससे उनकी यह मंशा पूरी न हो सके.
उन्होंने कहा कि आज नक्सलियों का कोई सिद्धांत नहीं रह गया है और वे सिर्फ अवैध वसूली के धंधे में लगे हैं जिससे उनका मूल ढांचा छिन्न…भिन्न हो गया है और सुरक्षाबलों को उनके खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. मलिक ने बताया कि सभी नक्सलियों का अपना तंत्र नकदी आधारित होता है जिसके चलते बडे नोटों में रखा उनका नकदी बर्बाद हो जाने का उनके कामकाज पर बहुत बुरा असर हुआ है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुराने नोट बंद किये जाने के बाद किसी न किसी के माध्यम से नक्सलियों द्वारा जबरन पुराने नोट बैंकों के माध्यम से बदलवाने की कोशिश की लगभग सौ घटनाएं राज्य में हुई होंगी लेकिन इनमें राष्ट्रविरोधी ताकतों को विशेष सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने बताया कि झारखंड में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बीते वर्ष जोरदार अभियान चलाया और कुल 1546 विशेष अभियानों में 37 नक्सलियों को मार गिराया जबकि इस दौरान 35 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.
उन्होंने बताया कि आज हालात यह है कि माओवादियों को अपनी संख्या बढाने के लिए गरीब ग्रामीणों को जबरन अपने गिरोह में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड रहा है जिससे आम लोगों में उनके खिलाफ प्रतिक्रिया बढ रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के दूरदराज के इलाकों में विकास कार्यों में भी तेजी आने से झारखंड में माओवादियों के कार्य क्षेत्र में व्यापक कमी आयी है जिससे वे झारखंड से अपना बोरिया बिस्तरा बटोरने में जुट गये हैं.
मलिक ने दावा किया कि झारखंड में सुरक्षाबल पूरी तरह नक्सल केन्द्रित कार्रवाई चला रहे हैं जिससे अब राज्य में ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जिसे नक्सली अपने कब्जे का इलाका बता सकें. सभी इलाकों में सुरक्षा बल और पुलिस की पहुंच है जिससे आम लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement