35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर चुनाव 2016-17 की प्रक्रिया तेज

कुल 63 प्रत्यािशयों ने दािखल िकया नामांकन रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) 2016-17 चुनाव में गुरुवार तक कुल 63 नामांकन दाखिल किये गये. इसमें 55 नामांकन कार्यकारिणी समिति और आठ नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए किये गये हैं. गुरुवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी […]

कुल 63 प्रत्यािशयों ने दािखल िकया नामांकन
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) 2016-17 चुनाव में गुरुवार तक कुल 63 नामांकन दाखिल किये गये. इसमें 55 नामांकन कार्यकारिणी समिति और आठ नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए किये गये हैं. गुरुवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया व विष्णु बुधिया ने कहा कि पांच से आठ सितंबर तक नामांकन करने का समय दिया गया था. स्क्रूटनी के दौरान कार्यकारिणी समिति के लिए प्राप्त सभी नामांकन वैध पाये गये. जबकि, एक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के नामांकन को रद्द किया गया. इस प्रकार कुल 62 नामांकन सही पाये गये. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक है. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी.
इन्होंने किया है नामांकन दाखिल : चेंबर चुनाव के कार्यकारिणी समिति के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में आदित्य मल्होत्रा, आलोक कुमार गुप्ता, अमर चंद बेगानी, आनंद गोयल, अनिल अग्रवाल, अनिल कुमार गाड़ोदिया, अंजलि जैन, आशीष भाटिया, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, बनवारी लाल खीरवाल, चंद्रकांत गोपालका, दीपक कुमार लोहिया, दीनदयाल बरनवाल, डॉ रवि भट्ट, गौतम कुमार, जय प्रकाश सिंघानिया, काशी प्रसाद कनोइ, किशोर कुमार मंत्री, कुणाल अजमानी, महेंद्र ढक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, मुकेश जाजोदिया, मुकेश पांडेय, मुकुल तनेजा, नवजोत अलंग, नवलजीत सिंह गांधी, पंकज कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार जैन, प्रवीण कुमार जैन (छाबड़ा), प्रेम चंद्र श्रीवास्तव (लालाजी), पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल मारु, राहुल साबू, राज कुमार मित्तल, राजेश गुप्ता पवन, राजेश कुमार खेमका, राकेश मुरारका, राम बांगड़, रंजीत कुमार गाड़ोदिया, शैलेश अग्रवाल, संजय जोहार, श्रवण जालान, श्रवण कुमार, शंभू चूड़ीवाला, श्याम सुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, सुनील सिंह चौहान, सन्नी नारंग, सुरेश चंद्र अग्रवाल, तुलसी दास पटेल, वरुण जालान, विमल कुमार फोगला, विनय कुमार अग्रवाल, विवेक टिबड़ेवाल शामिल हैं.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए किए गए नामांकन : क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए जो नामांकन किये गये हैं, उनमें दक्षिणी छोटानागपुर डिवीजन से पदम कुमार साबू व अजय कुमार मंत्री, पलामू डिवीजन से प्रदीप कुमार, नॉर्थ छोटानागपुर डिवीजन से अशोक कुमार जैन, कोल्हान डिवीजन से आलोक चौधरी, संथाल परगना डिवीजन से प्रदीप कुमार बजला व ओम प्रकाश छावछड़िया शामिल हैं. वहीं संथाल परगना डिवीजन से नामांकन दाखिल करने वाले तारा चंद जैन का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
सूची में एक प्रत्याशी का नाम नहीं आया : आरडी
झारखंड चेंबर चुनाव के कार्यकारिणी समिति के लिए नामांकन किये गये पूरी सूची में एक प्रत्याशी का नाम नहीं आने पर आरडी सिंह ने चुनाव पदाधिकारी से इसकी जांच करने और इसे शामिल करने का अनुरोध किया है.
श्री सिंह ने कहा कि हमारी टीम के अमरजीत गिरधर ने तय समय पर नामांकन दाखिल किया था. इसकी प्राप्ति रसीद भी है. लेकिन उनका नाम सूची में नहीं आया है. इधर, चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने कहा कि सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी है. अगर कागजात समय पर जमा किया गया है, तो ऐसे नामांकन पत्राें को चुनाव में शामिल कर लिया जायेगा. इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें