समारोह में सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न हाइकोर्ट के न्यायाधीशगण, बीसीआइ के पदाधिकारी, राज्य बार काउंसिलों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे. एकेडमी भवन के निर्माण पर पांच करोड़ से अधिक की लागत आयेगी. केरल के कोचिन में पहली एडवोकेट्स एकेडमी की स्थापना की गयी है. उक्त बातें झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कही.
वह सोमवार को काउंसिल मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, बीसीआइ के उपाध्यक्ष निलेश कुमार, को-चेयरमैन राम सुभग सिंह, सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार, एसएस अोझा उपस्थित थे. कहा गया कि शिलान्यास के बाद धुर्वा स्थित झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी हॉल में दिन के 11 बजे से सतत कानूनी शिक्षा व उसके लाभ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू होगा. दिन के 3.30 बजे युवा अधिवक्ताअों के प्रथम बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. कोचिन के एडवोकेट्स एकेडमी के निदेशक माधव मेनन टीम के साथ रांची आयेंगे आैर अधिवक्ताअों को प्रशिक्षण देंगे.
उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने एडवोकेट्स एकेडमी का निर्माण पूरा होने तक झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी परिसर का उपयोग करने की सहमति दी है. इसे देखते हुए शिलान्यास के दिन अधिवक्ताअों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की जायेगी.