20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्ट अफसरों को घूस देकर फंसाओ : सीएम

रांची : धनबाद, हरिना के रामपद कुम्हार की शिकायत थी कि उनकी जमीन की मापी करने के लिए अमीन दस हजार रुपये रिश्वत मांगता है. इस पर श्री दास ने कहा, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़वाओ. रुपया देकर फंसाओ. घूस देने के लिए रुपये नहीं हैं, तो मुझसे ले जाओ. मगर उनको […]

रांची : धनबाद, हरिना के रामपद कुम्हार की शिकायत थी कि उनकी जमीन की मापी करने के लिए अमीन दस हजार रुपये रिश्वत मांगता है. इस पर श्री दास ने कहा, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़वाओ. रुपया देकर फंसाओ. घूस देने के लिए रुपये नहीं हैं, तो मुझसे ले जाओ. मगर उनको पकड़वाओ. मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को जमीन की मापी करा कर विवाद निपटाने के लिए तीन दिनों का समय दिया है.
सीएम ने 18 मामले सुने : जनसंवाद में आये 18 मामलों को मुख्यमंत्री ने सुना और उनके निपटारे के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आदेश दिया. अफसरों की कार्यप्रणाली पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी. मुख्यमंत्री ने हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा को शिकायतकर्ता का मामला याद नहीं रखने पर हैरानी व्यक्त की. मामला चतरा के उमेश सिंह से जुड़ा है. उमेश सिंह ने कहा कि टीपीसीवालों ने उसकी पिटाई की और 40,000 रुपये लेवी मांगा.

उसने बताया कि वह टीपीसी को 30 हजार रुपये लेवी दे चुका है. उसने कहा कि दो बार वह हजारीबाग एसपी से मिला और आपबीती बतायी. इसके बाद भी एसपी ने कोई सहयोग नहीं किया. इस पर मुख्यमंत्री ने हजारीबाग एसपी अखिलेश झा से इस संबंध में पूछा. श्री झा ने मामला याद नहीं रहने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, क्या आप इतने व्यस्त हैं कि दो बार मदद मांगने के लिए आ चुके फरियादी की बात सुनने का आपके पास समय नहीं है. श्री दास ने एसपी को इस मामले में शीघ्र उमेश कुमार को सहयोग कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिये.


पूर्वी सिंहभूम के नलधुआ गांव के सुनील नाथ की शिकायत पर प्रतिक्रिया जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गबन और गड़बड़ी करनेवाला पंचायत प्रतिनिधि हो या मुख्यमंत्री, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सुनील नाथ ने मुखिया संध्या नायक और रोजगार सेवक खालकु हेंब्रम पर मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. उपायुक्त ने मामला सही बताते हुए पंचायत सेवक को निलंबित करने की बात बतायी. इस पर मुख्यमंत्री ने मुखिया पर की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा. कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए वित्तीय अनियमितता के मामले में कड़े कदम उठाने का निर्देश अफसरों को दिया.

जन संवाद मेंं पहुंचे मांडर के संजू टोप्पो ने कहा कि उसके छोटे भाई राहुल टोप्पो का अपहरण हो चुका है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं उसने कहा कि केस लड़ने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. मुख्यमंत्री ने एसएसपी को छानबीन में कोताही नहीं बरतने और उपायुक्त को संजू टोप्पो के लिए वकील का इंतजाम करने का निर्देश दिये.
60 फीसदी से अधिक मामलों का निष्पादन : जनसंवाद में आ रही शिकायतों के निपटारे में तेजी आ रही है. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि दो माह पहले शिकायतों के निष्पादन का प्रतिशत 48 था, जो बढ़ कर अब 60.94 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने बताया कि 60,885 शिकायतों में से 32,290 का निष्पादन किया जा चुका है. शिकायतों के निष्पादन में लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, रांची और कोडरमा जिला ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी ने प्रशंसनीय कार्य किया है.
जनसंवाद में सामने आये अन्य मामले
शिकायत : चतरा के करमाटांड में ट्रासंफार्मर नहीं लगा है.
अधिकारियों का जवाब : काम चल रहा है. 10 जून तक बिजली आ जायेगी.
शिकायत : चास, बोकारो में सरकारी जमीन पर धारा 144 लागू होने के बावजूद काम चल रहा है.
अधिकारियों का जवाब : एसपी स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण नहीं हो रहा है. निर्माण कार्य जारी मिला, तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी .
शिकायत : चतरा में मनरेगा के काम में गड़बड़ी कर दोबारा काम आवंटित कर दिया गया है.
अधिकारियों का जवाब : गड़बड़ियां हुई हैं. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पर्यवेक्षक, अभियंता, मत्स्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
शिकायत :देवघर के छोटा लूसिवो गांव में 30 फीट की पीसीसी सड़क को 20 फीट ढलाई कर छोड़ दिया गया.
अधिकारियों का जवाब : उपायुक्त काम और गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel