रांची: सीसीएल ने दिसंबर माह में रिटायर होनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों को मंगलवार को विदाई दी. कंपनी के निदेशक तकनीकी टीके नाग और निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र ने रिटायर होनेवाले कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों के कारण ही कंपनी इस ऊंचाई तक पहुंची है. दिसंबर में भास्कर भट्टाचार्जी, स्वपन कुमार, केएम खान, धनेश्वर पांडेय, रामेश्वर शर्मा, विभूति दत्ता, रतन कुमार राय, उत्तम कुमार सरकार, मो जमालुद्दीन, रुमा घोष, स्वपना बोस रिटायर हुई. कंपनी के सभी क्षेत्रों में कुल 175 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. स्वागत भाषण जीएम एनइइ आरकेपी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन आरएस महापात्र ने किया.
सीएमपीडीआइ में 11 को विदाई
सीएमपीडीआइ में भी दिसंबर माह में 11 सदस्य रिटायर हुए. कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ ने सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों को विदाई दी. जो विदा हुए उनमें शैलेंद्र प्रसाद, राजेंद्र राम, मो मुमताज, नूर मोहम्मद, लोकनाथ सिंह, अलका राम, नौशाद अंसारी, डीएन दास, पीपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, एनके दास आदि हैं. इस मौके पर कंपनी के निदेशक आरके चोपड़ा, एस शरण, जीएम वीके सिन्हा ने उनके सुखद भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रबंधक कार्मिक सुमन रस्तोगी व विमलेंदु कुमार भी मौजूद थे.
आरण्यक उद्यान का उद्घाटन
सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने मंगलवार को नव निर्मित आरण्यक उद्यान का उद्घाटन किया. यहां हर्बल पौधे लगाये गये हैं. पौधों के सिंचाई में उपयोग होनेवाली पानी सिवरेज और ड्रेनेज का है. इसका ट्रीटमेंट कर उपयोग किया जा रहा है. इस मौके पर निदेशक आरके चोपड़ा, एस शरण, वीके सिन्हा भी मौजूद थे.