पिपरवार. टंडवा प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से किचटो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया संगीता देवी ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रखंडकर्मियों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं के लिए 576 आवेदन दिये. इनमें से कई मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया. कई लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित पारितोषिक का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ग्रामीणो के नेत्र, टीवी, एनिमिया व मधुमेह की जांच की गयी. गुरुवार को बेंती व कल्याणपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर नोडल अधिकारी विकास कुमार, पंचायत सेवक सीताराम रवानी, रोजगार सेवक प्रीतम कुमार, बीएफटी रामचरण महतो, पंसस सुनीता देवी, इन्ना कुमारी, उप मुखिया ललिता देवी, सबिता देवी, सीएससी शिवनाथ महतो, अंगद महतो, कृतन महतो, मणिलाल महतो, सुखदेव गंझू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

