Advertisement
खत्म हो फांसी की सजा : एआइपीएफ
फोरम ने दो दिनों तक किया मंथन रांची : ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) ने फांसी की सजा खत्म करने की मांग की है. फोरम की दो दिनों की बैठक के बाद यह तय किया गया. फोरम ने तय किया की इसके लिए जनमत तैयार किया जायेगा. याकूब मेनन को फांसी की सजा के बाद […]
फोरम ने दो दिनों तक किया मंथन
रांची : ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) ने फांसी की सजा खत्म करने की मांग की है. फोरम की दो दिनों की बैठक के बाद यह तय किया गया. फोरम ने तय किया की इसके लिए जनमत तैयार किया जायेगा. याकूब मेनन को फांसी की सजा के बाद देश में एक माहौल बना है. फोरम के सदस्यों ने सोमवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि देश में फांसी की सजा भी चुन-चुन कर दी जा रही है.
सदस्यों ने कहा कि 25 अगस्त को पूरे देश में फिल्म मुजफ्फरनगर अभी बाकी है, दिखायी जायेगी. पिछले दिनों इस फिल्म का विरोध दिल्ली में किया गया था. संघ के सदस्यों ने इसका विरोध किया था. देश में आदिवासी अस्मिता पर हमले हो रहे हैं.
इसके खिलाफ दो सितंबर के बंद को समर्थन किया जायेगा. देश में रूल ऑफ लॉ का संकट है. पूंजीवादी व्यवस्था हो गयी है.पांच सदस्यीय मुख्यालय संयोजन कमेटी बनी
इस मौके पर पांच सदस्यीय मुख्यालय संयोजन कमेटी बनायी गयी है. इसमें में विजय प्रताप, अभिजीत, कविता कृष्णन, एनडी पंचोली व गिरिजा पाठक को रखा गया है. अभियान समिति के सदस्य यूपी के सीएम से मिलेंगे. वहां अभियान समिति के एक सदस्य को जेल में डाल दिया गया है.
एक से 10 अक्तूबर तक रोजगार अभियान यात्रा
सदस्यों ने बताया कि एक से 10 अक्तूबर तक रोजगार अभियान यात्रा निकाली जायेगी. इसमें ठेका मजदूरी, न्यूनतम मजदूरी आदि मुद्दों की जानकारी लोगों को दी जायेगी. प्रेस कांफ्रेस में विजय प्रताप, स्वप्न मुखर्जी, मानस जेना, पीआर बम्मर्न, विनोद सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement