Mauni Amavasya 2026: माघ अमावस्या 18 जनवरी को है, इसे मौनी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन मौन व्रत किया जाता है, इससे पहले ग्रहों की एक दुर्लभ युति बन चुकी हैं, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है. मकर राशि कर्म, अनुशासन, प्रशासन, परिश्रम और दीर्घकालिक उपलब्धियों की राशि हैं. जब मकर राशि में एक साथ पांच ग्रह स्थित होते हैं, तो इसे पंचग्रही योग कहा जाता है, जो जातक के जीवन में गहरे और निर्णायक प्रभाव डालता है.
मौनी अमावस्या तिथि कब से कब तक है?
- माघ मास की अमावस्या 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को है.
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 17 जनवरी 2026 की रात 11 बजकर 53 मिनट पर
- अमावस्या तिथि समाप्त – 18 जनवरी 2026 की रात 01 बजकर 08 मिनट पर
- मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है.
- मौनी अमावस्या का दिन गंगा स्नान-दान और श्राद्ध के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है.
Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर चंद्रमा करेंगे गोचर
मौनी अमावस्या के अवसर पर यह ग्रह स्थिति विशेष फल देने वाली मानी जा रही है. सूर्य, शुक्र और मंगल के बाद अब ग्रहों के राजकुमार बुध का भी गोचर हो चुका है. 17 जनवरी 2026, शनिवार को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर बुध ग्रह ने धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश किया है. बुध 3 फरवरी 2026 तक मकर राशि में विराजमान रहेंगे. चंद्रमा 18 जनवरी 2026 को शाम 4 बजकर 49 मिनट पर मकर राशि मे प्रवेश करेंगे. जब मकर राशि में एक साथ पांच ग्रह स्थित होते हैं, तो पंचग्रही योग बन जाता हैं.
मकर राशि में एक नहीं चार-चार राजयोग
मकर राशि में सूर्य, मंगल, शुक्र और बुध विराजमान हैं, इन ग्रहों की युति से बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग और मंगलादित्य योग जैसे प्रभावशाली संयोग बन चुके हैं. वहीं मंगल अपनी उच्च राशि में स्थित हैं, जिससे इन योगों की शक्ति और बढ़ गई है. 18 जनवरी को चंद्रमा भी धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे पंचग्रही राजयोग बनेगा. यह विशेष ग्रह स्थिति कुछ राशियों के लिए भाग्य परिवर्तन, करियर में तरक्की और शुभ अवसरों का संकेत दे रही है. रविवार से इन राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की सम्पूर्ण जानकारी.
मेष राशिफल: करियर में उन्नति के योग
मकर राशि में बन रहे शुभ योग मेष राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. करियर में उन्नति के संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी. पार्टनर के साथ कोई गहरी और चौंकाने वाली बातचीत हो सकती है. डायबिटीज से जुड़े लोगों को खानपान और शुगर लेवल पर खास ध्यान देना होगा.
वृषभ राशिफल: शुक्रादित्य योग से धन-लाभ और अटके काम पूरे होंगे
शुक्र की स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रादित्य योग विशेष रूप से शुभ रहेगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. धन से जुड़े मामलों में लाभ मिलने के योग हैं. भाग्य आपका साथ देगा और सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ सकता है. लव लाइफ में सुकून और आकर्षण दोनों रहेंगे. पार्टनर के साथ कोई खास पल या दिल से की गई बातचीत रिश्ते को और गहरा कर सकती है. अगले एक माह के बीच गर्दन या कंधों में जकड़न संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
कन्या राशिफल: बुधादित्य योग खोलेगा सफलता के नए रास्ते
कन्या राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग उन्नति के नए रास्ते खोल सकता है. जॉब चेंज की सोच रहे लोगों को नई जानकारी या कॉल मिल सकती है. प्रमोशन या जिम्मेदारी बढ़ने की संभावना भी बन रही है. आपकी मेहनत सफल होगी और किस्मत भी आपका पूरा साथ देगी. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पार्टनर के साथ भविष्य या घर-गृहस्थी से जुड़ी बातचीत हो सकती है.
तुला राशिफल: सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी
माघ अमावस्या के बाद तुला राशि वालों के सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत हैं. प्रमोशन या रोल में बदलाव की चर्चा भी शुरू हो सकती है. बिजनेस में पार्टनरशिप से जुड़े मामलों में संतुलित निर्णय फायदेमंद रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कुछ लोग संपत्ति, वाहन या घर खरीदने की योजना बना सकते हैं. कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय अनुकूल रहेगा. घर में प्रॉपर्टी या पैसों से जुड़े विषय चर्चा में आ सकते हैं.
मीन राशिफल: शुभ योग से बढ़ेगा सौभाग्य
मकर राशि में बने शुभ योग मीन राशि वालों के लिए सौभाग्य लेकर आ सकते हैं. पारिवारिक और आर्थिक जीवन से जुड़ी शुभ खबर मिलने की संभावना है. जल्दबाजी में किए गए फैसले नुकसान पहुंचा सकते हैं. सिंगल मीन वालों के लिए आज कोई नई बातचीत आगे चलकर खास मोड़ ले सकती है. मानसिक और शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहेगी, लेकिन हल्की थकान या पेट-पाचन से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं. संतुलित भोजन और पर्याप्त नींद जरूरी है.
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

