15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृत्व लाभ के रूप में अब छह हजार मिलेंगे

रांची : मातृत्व लाभ के लिए माताओं को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए माताओं को 4000 रुपये तीन किस्तों में दिये जाने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उसमें संशोधन करते हुए राशि बढ़ा कर छह हजार रुपये कर दिया […]

रांची : मातृत्व लाभ के लिए माताओं को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए माताओं को 4000 रुपये तीन किस्तों में दिये जाने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उसमें संशोधन करते हुए राशि बढ़ा कर छह हजार रुपये कर दिया है.
अब यह राशि दो किस्तों में माताओं को मिलेगी. राज्य की 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र की गर्भवती महिलाओं को प्रथम दो बच्चों के जन्म पर इस योजना का लाभ मिलेगा.
बिजली चोरी पर रोक के लिए चार विशेष न्यायालयों का गठन: बिजली चोरी के मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. चोरी के मामलों में देखा जाता है कि निष्पादन न होने से लंबित रह जाता है. मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए रांची, जमशेदपुर, धनबाद तथा हजारीबाग में विशेष न्यायालयों का गठन करते हुए चार जिला जज कोटि के पदों का सृजन करने का निर्णय लिया है.
बहरागोड़ा पथ के लिए राशि की मंजूरी: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में बहरागोड़ा बाजार पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए मुख्यमंत्री 5.29 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी है. पथ की कुल लंबाई 3.40 किमी है.
हर जिले को मिलेंगे 100 करोड़
दलबदल की याचिका पर स्पीकर ने की सुनवाई, पार्टी का विलय नहीं खुद गये हैं विधायक
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel