रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के जेजे रोड में पुलिस के नाम पर ब्राउन शूगर चेकिंग का झांसा देकर बाइक सवार दो अपराधी 50 हजार रुपये की चोरी कर भाग निकले. घटना को लेकर करम टोली चौक के समीप रहने वाले बाबूचंद्र ठाकुर (68 वर्ष) ने शनिवार को दो अपराधियों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार वह लालजी हीरजी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में पिछले 40 वर्षों से काम कर रहे हैं. वह 12 फरवरी को विभिन्न कारोबारियों से तगादा का पैसा लेकर अपने कार्यालय आ रहे थे. उनके पास कुल 1,12,800 रुपये थे. जब वह जेजे रोड स्थित रगून हार्डवेयर के पास पहुंचे, तब पीछे से एक बाइक सवार आया और कहा कि साहब बुला रहे हैं. जब वह दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचे, तब उसने शिकायतकर्ता से कहा कि ब्राउन शुगर की चेकिंग चल रही है. चेकिंग के नाम पर आरोपियों ने बैग और पॉकेट चेक करने के बाद पैसा निकालकर वापस डाल दिया. जब शिकायतकर्ता ने अपने कार्यालय पहुंचकर पैसे का मिलान किया, तब उसमें 50 हजार रुपये कम मिले. इसके बाद उन्हें चोरी का एहसास हुआ. चेकिंग करने वाला एक व्यक्ति पुलिस की तरह चितकबरा रंग का पैट और सिंपल जैकेट पहने था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने जींस और खाखी रंग का जैकेट पहन रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक से चुरूवाला चौक की ओर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है