रांची. साइबर अपराधियों द्वारा नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने के नाम पर ऐप डाउनलोड करा कर 48 हजार रुपये निकासी करने का मामला सामने आया है. मामले में ठगी के शिकार गुदड़ी बाजार नाजिर अली लेन निवासी दयानंद प्रसाद ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में राहुल मांझी नामक अज्ञात साइबर अपराधी को आरोपी बनाया गया है, क्योंकि इसी के यूपीआइ आइडी से रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह 13 फरवरी को रांची नगर निगम में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गूगल सर्च इंजन पर निगम के नंबर की तलाश कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दो मोबाइल नंबर मिले. एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद फोन काटकर वापस व्हाट्सऐप के जरिये वीडियो कॉल किया गया. वीडियो कॉल दूसरे नंबर से किया गया था. कॉल करने वाले ने शिकायत दर्ज कराने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट से उक्त रकम की निकासी हो गयी. इसके बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ. घटना की जानकारी शिकायतकर्ता ने 14 फरवरी को थाने में दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरंभिक जांच के बाद केस दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है