20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपरकिंग्स की जीत में चमके मैकुलम-जडेजा

एजेंसियां, चेन्नईब्रैंडन मैकुलम के जुझारु अर्द्धशतक के बाद रवींद्र्र जडेजा के फिरकी के जादू की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया. चेन्नई के 158 रन के लक्ष्य […]

एजेंसियां, चेन्नईब्रैंडन मैकुलम के जुझारु अर्द्धशतक के बाद रवींद्र्र जडेजा के फिरकी के जादू की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया. चेन्नई के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर जडेजा (11 रन पर चार विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. मोहित शर्मा (25 रन देकर तीन विकेट) और ड्वेन ब्रावो (43 रन पर दो विकेट) ने भी जडेजा का अच्छा साथ निभाया.रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 33 रन की जरूरत थी और ऐसे में सुपरकिंग्स के जेहन में मुंबई इंडियंस के हाथों पिछले मैच की हार की याद ताजा हो गयी होगी, लेकिन इस बार गेंदबाजों ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को निराश नहीं किया. इससे पहले सुपरकिंग्स ने ब्रैंडन मैकुलम (81) के अर्द्धशतक और फाफ डु प्लेसि (29) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 101 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 157 रन बनाये. क्रिस मौरिस (19 रन पर तीन विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सुपरकिंग्स को पारी की शुरुआत और अंत में झटके दिये, जिससे टीम बडे स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. सुपरकिंग्स ने इसके साथ ही 19 अप्रैल को अहमदाबाद में पहले चरण के मैच में रॉयल्स के हाथों मिली आठ विकेट की हार का बदला भी चुकता कर दिया. इस जीत से सुपरकिंग्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. रॉयल्स की टीम 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel