प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र के बेड़ो-गुमला सड़क एनएच-23 पर गुरुवार को सुबह लगभग 10.30 बजे विनय बगीचा स्थित डीएवी स्कूल के पास धान व्यवसायी विष्णु कुमार साहू से तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर लगभग ₹41 हजार नकद, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिये. व्यवसायी विष्णु साहू पिता शंकर सहू ग्राम दिघीया गांव निवासी बेड़ो बाजार के दिन सड़क किनारे धान खरीद कर मिल में सप्लाई का काम करते हैं. श्री साहू गुरुवार बाजार धान खरीदने के लिए मैक्स पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे थे. तभी बेड़ो की ओर से बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और नकद लूट ली. आरोपियों में एक हेलमेट पहनकर बाइक स्टार्ट रखा जबकि दो बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे हुए श्री साहू के सिर में पिस्तौल सटा कर किनारे ले गये. बदमाशों ने श्री साहू काे पिस्तौल के बट से सिर में मारकर नकद लूट कर भाग गये. बदमाशों ने पिकअप व दुकान की चाबी भी लूट ली. घटना के वक्त दुकान में काम करने वाला संदीप धान भी मौजूद था. इधर, लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है.बेड़ो फोटो- व्यवसायी विष्णु साहू.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

