14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबली पार्क की तर्ज पर बने जेल पार्क : सीएम

वरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुराने जेल परिसर में बनाये जा रहे पार्क को जुबली पार्क की तरह बनाने का आदेश दिया है. शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने राजधानी के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया. पूर्व से बसी बसायी रांची को बदला नहीं […]

वरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुराने जेल परिसर में बनाये जा रहे पार्क को जुबली पार्क की तरह बनाने का आदेश दिया है. शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने राजधानी के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया. पूर्व से बसी बसायी रांची को बदला नहीं जा सकता, परंतु इसे सुंदर अवश्य किया जा सकता है. बदलते झारखंड के साथ बदली राजधानी भी दिखनी चाहिए. सीएम ने कहा कि पुराने जेल परिसर में 28 एकड़ में जमशेदपुर के जुबली पार्क की तरह पार्क बनाया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय. रांची नगर निगम इस कार्य के लिये आवश्यकतानुसार दैनिक वेतन पर कर्मियों को ले. जोन निर्धारित करते हुए सफाई सुनिश्चित की जाये. नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर सब्जी बाजार नहीं लगेगा. अलग-अलग जगहों पर सब्जी बाजार बनायें जायेंगे. साथ ही राजधानी की सड़कों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, खान विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें