यहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में बुंडू पुलिस और एसडीपीओ जिम्मेदार हैं. जल्द ही इलाके में बड़ा अभियान चलेगा. डीआइजी ने मृत दोनों एसपीओ के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये दिये. उन्होंने कहा कि घटना से पुलिस महकमा मर्माहत है. मृतकों के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
वहीं सभी एसपीओ की सुरक्षा का ख्याल रखा जायेगा. डीआइजी ने एसपीओ को सावधानी बरतने को कहा. डीआइजी ने कहा कि दोनों एसपीओ की हत्या नक्सलियों ने की है. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र पातर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटना में शामिल चार-पांच नक्सलियों की पहचान कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस और एसपीओ के संयुक्त अभियान से बुंडू क्षेत्र से 2009 के बाद ही नक्सलियों का सफाया हो गया है. छोटे ग्रुप के विरुद्ध पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी.

