बुंडू: दो एसपीओ की हत्या के बाद रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह बुधवार की शाम बुंडू थाना पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीआइजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा: बुंडू-तमाड़ इलाके से नक्सलियों का लगभग सफाया हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि फिर से […]
बुंडू: दो एसपीओ की हत्या के बाद रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह बुधवार की शाम बुंडू थाना पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीआइजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा: बुंडू-तमाड़ इलाके से नक्सलियों का लगभग सफाया हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि फिर से बढ़ी है.
यहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में बुंडू पुलिस और एसडीपीओ जिम्मेदार हैं. जल्द ही इलाके में बड़ा अभियान चलेगा. डीआइजी ने मृत दोनों एसपीओ के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये दिये. उन्होंने कहा कि घटना से पुलिस महकमा मर्माहत है. मृतकों के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
वहीं सभी एसपीओ की सुरक्षा का ख्याल रखा जायेगा. डीआइजी ने एसपीओ को सावधानी बरतने को कहा. डीआइजी ने कहा कि दोनों एसपीओ की हत्या नक्सलियों ने की है. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र पातर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटना में शामिल चार-पांच नक्सलियों की पहचान कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस और एसपीओ के संयुक्त अभियान से बुंडू क्षेत्र से 2009 के बाद ही नक्सलियों का सफाया हो गया है. छोटे ग्रुप के विरुद्ध पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी.
अंतिम संस्कार किया गया
नक्सली घटना में मारे गए एसपीओ प्रवीण भगत और जुगनू पातर के शवों का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया. बुधवार को उनके शवों को बारूहातू गांव लाया गया. इसके बाद बारूहातू सांतिया में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में स्थानीय पुलिस बल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
पांच एसपीओ मारे गये
गत 20 जनवरी को नक्सलियों ने पुलिस के दो एसपीओ प्रवीण भगत और जुगनू पातर की हत्या कर दी. दो माह पहले भी नक्सलियों ने बुंडू में दो एसपीओ की हत्या कर दी थी. राहे थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने इस महीने के पहले सप्ताह में एक एसपीओ की हत्या कर दी.