22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 24 जिलों को दिये गये 20108 अतिरिक्त फोर्स

अतिरिक्त बलों की तैनाती शुक्रवार से कर दी गयी है. यह तैनाती 24 नवंबर तक रहेगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. मतगणना केंद्रों पर मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और मतदान के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के लिए 24 जिलों के एसपी को 20,108 अतिरिक्त फोर्स प्रदान किया है. अतिरिक्त बलों की तैनाती शुक्रवार से कर दी गयी है. यह तैनाती 24 नवंबर तक रहेगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिला में छह ईको कंपनी के अलावा 1355 होमगार्ड, जमशेदपुर में चार कंपनी के अलावा 849 होमगार्ड, धनबाद में चार कंपनी के अलावा 764 होमगार्ड, खूंटी में दो कंपनी के अलावा 438 होमगार्ड, चाईबासा में तीन कंपनी और 774 होमगार्ड, गुमला में दो कंपनी और 633 होमगार्ड, दुमका में चार कंपनी और 351 होमगार्ड, साहिबगंज में तीन कंपनी और 537 होमगार्ड, गोड्डा में तीन कंपनी और 449 होमगार्ड, हजारीबाग में तीन कंपनी और 488 होमगार्ड, गिरिडीह में चार कंपनी और 637 होमगार्ड, चतरा में दो कंपनी और 752 होमगार्ड, बोकारो में तीन कंपनी और 963 होमगार्ड, पलामू में चार कंपनी और 1093 होमगार्ड, लोहरदगा में दो कंपनी और 477 होमगार्ड, सिमडेगा में दो कंपनी और 433 होमगार्ड, सरायकेला में दो कंपनी और 599 होमगार्ड, रामगढ़ में दो कंपनी और 624 होमगार्ड, कोडरमा में दो कंपनी और 285 होमगार्ड, लातेहार में दो कंपनी और 505 होमगार्ड, गढ़वा में तीन कंपनी और 444 होमगार्ड, देवघर में चार कंपनी और 449 होमगार्ड, जामताड़ा में तीन कंपनी और 356 होमगार्ड और पाकुड़ में तीन ईको कंपनी के अलावा 353 होमगार्ड की तैनाती की गयी है. इस तरह 24 जिलों में कुल 72 ईको कंपनी अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. प्रत्येक कंपनी में 75 लोग हैं. जबकि, 24 जिलों में तैनात कुल होमगार्ड जवानों की संख्या 14,708 है. तैनात सभी जवानों को 25 नवंबर को उनके पैतृक वाहिनी में वापस भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel