हेडिंग::: टेंडर प्रक्रिया की जांच करेगी निगरानी स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेगी रांची . 18 करोड़ की दवा खरीद में घोटाले में टेंडर प्रक्रिया में कहां गड़बड़ी है. इसकी जांच और टेंडर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी के लिए निगरानी स्वास्थ्य विभाग से मदद लेगी. मामले में जांचकर्ता ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. निगरानी के एक अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार बिना प्रक्रिया पूरी किये दवाओं की खरीद हुई है. इस संबंध में निगरानी पूर्व में कई सिविल सर्जन से जानकारी ले चुकी है. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2010- 11 के दौरान प्राकृतिक आपदा विभाग द्वारा आवंटित रुपये से स्वास्थ्य विभाग ने करीब 18 करोड़ रुपये की दवा खरीदी थी. दवा की खरीद राज्य के बाहर स्थित विभिन्न कंपनियों से खरीदी गयी है. इसके एवज में कंपनी को रुपये का भुगतान भी किया गया. लेकिन रुपये भुगतान करने के बाद सरकार को सूचना मिली कि दवा खरीद में घोटाला हुआ है. जिन दवाओं की खरीद हुई है, और जिस कंपनी को रुपये का भुगतान किया गया है, वह कंपनी दवा का निर्माण ही नहीं करती है. कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ने बाजार से घटिया किस्म की दवा खरीद कर सरकार को आपूर्ति की है. इस वजह से दवा खाने वाले मरीज को कोई लाभ नहीं हुआ. इसकी जांच पूर्व में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू भी की थी. लेकिन 17 माह तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई. तब सुजीत कुमार मुखोपाध्याय (निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य) ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पास पत्र लिखा. यह जानकारी देते हुए कि मामला राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, सभी चिकित्सक एवं विभिन्न राज्यों में अवस्थित औषधि निदेशालय से संबंधित है. इसके कारण जांच में कठिनाई हो रही है. इसलिए मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करानी चाहिए. इसके बाद सरकार ने मामले की जांच निगरानी से कराने का निर्णय लिया था. किस जिले को हुआ था कितने रुपये का आवंटन जिला रुपये लाख में रांची70 हजारीबाग50 दुमका 15 पलामू 15 चाईबासा 40 बोकारो 40 चतरा 50 रामगढ़ 40 देवघर 20 साहेबगंज 03पाकुड़30 गिरिडीह 30 जमशेदपुर 15सरायकेला 15 गोड्डा 50 लातेहार 15 जामताड़ा 15सिमडेगा 07लोहरदगा 15खूंटी 10 कोडरमा 40 गढ़वा 40 धनबाद 20 गुमला 20 ———अधीक्षक एमजीएम मेडिकल कॉलेज- 1.53 करोड़अधीक्षक पीएमसीएच धनबाद- 10 लाख निदेशक रिम्स- 4 करोड़ निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य – 2 करोड़
BREAKING NEWS
18 करोड़ का दवा खरीद घोटाला
हेडिंग::: टेंडर प्रक्रिया की जांच करेगी निगरानी स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेगी रांची . 18 करोड़ की दवा खरीद में घोटाले में टेंडर प्रक्रिया में कहां गड़बड़ी है. इसकी जांच और टेंडर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी के लिए निगरानी स्वास्थ्य विभाग से मदद लेगी. मामले में जांचकर्ता ने इस दिशा में पहल शुरू कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement