फोटो 5 मेला का उदघाटन करते महाप्रबंधक श्री दास.फोटो 6. लाभुकों के बीच ऋण का वितरण.फोटो 7. स्टॉल का निरीक्षण.145 लाभुकों के बीच एक करोड़ का ऋण बंटा खूंटी. स्टेट बैंक के द्वारा शुक्रवार को कचहरी मैदान खूंटी में मेगा लोन मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्टेट बैंक के महाप्रबंधक किशोर कुमार दास ने किया. मौके पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि बैंक की कोशिश ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को स्वावलंबी बनाना है. ग्रामीणों को बेहतर सेवा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. लोन लेकर लाभुक अगर स्वरोजगार करता है, तो यह बैंक के लिए खुशी की बात है. उपमहाप्रबंधक डीके पंडा ने कहा कि लोगों के विकास के लिए स्टेट बैंक लोन के अलावा कई अन्य योजनाएं चलाता है. लोग इसका लाभ उठाये. क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह ने कहा कि लाभुक ऋण का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढ़ाये. साथ ही समय पर ऋण अदा करें. बैंक लोगों को हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है. स्वागत भाषण स्टेट बैंक खूंटी के मुख्य शाखा प्रबंधक एसपी गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन फील्ड ऑफिसर अमरजीत कुमार ने किया.लोन मेला में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये 145 लाभुकों के बीच एक करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया. ऋण वितरण व एकाउंट खुलवाने के लिए मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ग्रामीण अभय प्रकाश, डीके सिंह, अवध किशोर साह, परविंदर कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, संध्या टोप्पो, राधा रमण प्रसाद, बीके कंडुलना, विलकिश बेगम, रीता तिर्की, सलोनी सिंह, राजेश राम, संतोष कुमार, रितेश झा, अरुण दत्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्टेट बैंक ने कचहरी मैदान में लगाया मेगा लोन मेला…..ओके
फोटो 5 मेला का उदघाटन करते महाप्रबंधक श्री दास.फोटो 6. लाभुकों के बीच ऋण का वितरण.फोटो 7. स्टॉल का निरीक्षण.145 लाभुकों के बीच एक करोड़ का ऋण बंटा खूंटी. स्टेट बैंक के द्वारा शुक्रवार को कचहरी मैदान खूंटी में मेगा लोन मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्टेट बैंक के महाप्रबंधक किशोर कुमार दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement