Advertisement
औद्योगिक सभ्यता व चुनौतियों पर बोलेंगे बीआइटी के हर्ष व ऋचा
रांची : बीआइटी मेसरा के हर्ष अग्रवाल और ऋचा सिन्हा का चयन 12 वें एशियन इकोनॉमिक्स चैलेंजेज प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया में 16 से 20 नवंबर तक आयोजित होगी. बीआइटी टीम के सदस्य द कोलैप्स ऑफ इंडस्ट्रियल सिविलाइजेशन : वॉट शुड एशिया डू, विषय पर अपना विचार रखेंगे. प्रतियोगिता में देश-विदेश […]
रांची : बीआइटी मेसरा के हर्ष अग्रवाल और ऋचा सिन्हा का चयन 12 वें एशियन इकोनॉमिक्स चैलेंजेज प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया में 16 से 20 नवंबर तक आयोजित होगी.
बीआइटी टीम के सदस्य द कोलैप्स ऑफ इंडस्ट्रियल सिविलाइजेशन : वॉट शुड एशिया डू, विषय पर अपना विचार रखेंगे. प्रतियोगिता में देश-विदेश की 20 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले चरण में हर्ष और ऋचा ने द सस्टेनेबिलिटी ऑफ रिन्यूवल र्सिोसेस टू बूस्ट इकोनॉमिक्स कंडीशन विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था.
इसमें इनकी टीम को विश्व में पहला स्थान मिला था. रांची निवासी ऋचा के पिता सतीश सिन्हा भाजपा नेता हैं. वही डॉक्टर केएम अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल कोलकाता के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement