संवाददाता रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.16 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. 11.42 बजे प्रधानमंत्री, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी तीन हेलीकॉप्टर में सवार होकर प्रभात तारा स्कूल के पास सभा स्थल के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर एसपीजी ने संभाली कमान एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग के प्रवेश द्वारा पर एसपीजी के जवान तैनात थे. जवान के हाथ में एक लिस्ट थी. जवान उसी लिस्ट के मुताबिक लोगों को अंदर प्रवेश करने दे रहे थे. मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे अन्य पासधारियों को गेट के पास ही एसपीजी के जवान ने रोक दिया. वीडियो ग्राफर को भी गेट के बाहर ही रोक दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए छाता ले जानेवाले कर्मी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए सीआइएसएफ जवानों के लिए विशेष पास निर्गत किया गया था. जिनकी ड्यूटी बाहर लगायी थी, उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. चप्पे-चप्पे पर थी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. नरेंद्र मोदी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक जाना था, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर पीएम के लिए कारकेट लगी हुई थी. टर्मिनल बिल्डिंग के ऊपर जवानों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा कार पार्किंग, एटीसी बिल्डिंग, एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक बड़ी-बड़ी इमारत पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी थी. लंच करने नहीं जा सके एचइसी कर्मी एचइसी कर्मियों का लंच दोपहर 1.00 बजे हुआ. उस समय प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे. कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धुर्वा गोल चक्कर के पास बैरिकेटिंग की गयी थी. एचइसी कर्मी लंच के लिए अपने वाहन से घर के लिए निकले, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया. कर्मी वापस अपने कार्यालय और प्लांट लौट गये.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
संवाददाता रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.16 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. 11.42 बजे प्रधानमंत्री, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement