25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरों की संध्या सजायी

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमनये-पुराने कलाकारों ने एकसाथ मिल कर दी प्रस्तुतितसवीर विमल देव की रांची. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ राम दयाल मुंडा ऑडिटोरियम में झारखंड के नामी-गिरामी कलाकारों ने आजादी 2014 नामक कार्यक्र म का आयोजन किया. आदिवासी डेवलपमेंट नेटवर्क, मेटल बग्स एवं प्रदीप साउंड के संयुक्त तत्वावधान […]

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमनये-पुराने कलाकारों ने एकसाथ मिल कर दी प्रस्तुतितसवीर विमल देव की रांची. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ राम दयाल मुंडा ऑडिटोरियम में झारखंड के नामी-गिरामी कलाकारों ने आजादी 2014 नामक कार्यक्र म का आयोजन किया. आदिवासी डेवलपमेंट नेटवर्क, मेटल बग्स एवं प्रदीप साउंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्र म की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई. तेज मुण्डु ने ढोल, आनंद पूर्ति ने मांदर एवं नंदलाल नायक ने नगाड़ा बजा कर एकसाथ कार्यक्र म का शंखनाद किया. उक्त कार्यक्र म की एक खास बात यह रही कि झारखंड के नये-पुराने कलाकारों ने एकसाथ मिल कर सुरों की संध्या सजायी. संध्या पांच बजे से शुरू हुए कार्यक्र म में लोग झूमते-गाते रहे. भारतीय एवं वेस्टर्न गानों का मिलाजुला अंदाज लोगों को खूब भाया. कार्यक्रम के उदघाटन के बाद नंदलाल नायक एवं मोनिका मुण्डु ने साथियों के साथ मिल कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. उसके बाद तेज मुण्डु ने झारखंड के लुप्तप्राय टुहिला वाद्य यंत्र बजा कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. स्ट्रींग्स ग्रुप के द्वारा ए आर रहमान का गाया वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें