22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके : प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, दो गिरफ्तार

मुरुम की घटना, मृतक के पिता ने पांच पर करायी नामजद प्राथमिकी मृतक के सिर के पिछले हिस्से में थे गहरे जख्म के निशान शरीर पर भी निशान पाये गये कांके : कांके थाना के मुरुम गांव में शुक्रवार की रात 16 वर्षीय सतीश मुंडा की हत्या की दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया […]

मुरुम की घटना, मृतक के पिता ने पांच पर करायी नामजद प्राथमिकी
मृतक के सिर के पिछले हिस्से में थे गहरे जख्म के निशान शरीर पर भी निशान पाये गये
कांके : कांके थाना के मुरुम गांव में शुक्रवार की रात 16 वर्षीय सतीश मुंडा की हत्या की दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रंजीत पाहन व संजीत पाहन को गिरफ्तार किया है.
दोनों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर मृतक के पिता संजय मुंडा के लिखित बयान पर कांके थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें युवती के पिता बसंत पाहन, भाई कुलदीप पाहन, संजीत पाहन, रंजीत पाहन व छोटू पाहन को आरोपी बनाया गया है.घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सतीश मुंडा का एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग था. किशोरी के भाई छोटू पाहन ने 20 फरवरी को सतीश को बहन से दूर रहने की धमकी देते हुए मारपीट की थी. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी. संजय मुंडा ने प्राथमिकी में कहा है कि सतीश 21 फरवरी की रात करीब आठ बजे खाना खाकर टहलने के लिए निकला था. देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शनिवार को दिन के करीब 11 बजे ग्रामीणों से जानकारी मिली कि सतीश का शव मुरुम बाजारटांड़ के समीप पुआल के ढेर में पड़ा है.
जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि सतीश का शव निर्वस्त्र पड़ा हुआ है. उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरे जख्म के निशान थे. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं. शनिवार को घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें