Advertisement
रांची : मनरेगा में गड़बड़ी, अब तक 11 करोड़ की वसूली
रांची : मनरेगा की योजनाअों में गड़बड़ी के मामले झारखंड में बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 74 हजार गड़बड़ियों के मामले सामने आये हैं. अधिकतर मामलों की जांच अब भी चल रही है. गड़बड़ियों के मामले में अब तक करीब 1500 मनरेगाकर्मियों को बरखास्त किया गया है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें […]
रांची : मनरेगा की योजनाअों में गड़बड़ी के मामले झारखंड में बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 74 हजार गड़बड़ियों के मामले सामने आये हैं. अधिकतर मामलों की जांच अब भी चल रही है.
गड़बड़ियों के मामले में अब तक करीब 1500 मनरेगाकर्मियों को बरखास्त किया गया है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सेवा से हटा दिया गया है. वहीं बड़ी संख्या में मुखिया को भी दोषी पाया गया है. कई मुखिया को गंभीर मामले में लिप्त पाया गया. इस तरह अब तक 105 मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त की गयी है. कई मुखिया को बरखास्त करने की अनुशंसा की गयी थी. गड़बड़ियों के मामले में अब तक 11 करोड़ रुपये की वसूली की कर ली गयी है. केवल लातेहार जिले में करीब एक करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. ये राशि मनरेगा की थी. इसकी वसूली मनरेगा के कार्य से जुड़े कर्मियों से की गयी है. इसमें कुछ बीडीओ भी हैं, जिनसे वसूली की गयी थी. हालांकि कुल 41 करोड़ रुपये की वसूली करनी है. शेष 30 करोड़ की वसूली को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
हेरहंज में सारे मुखिया पर हो गयी थी कार्रवाई
मनरेगा में गड़बड़ी इस तरह हुई थी कि लातेहार के हेरहंज में ऑडिट कराने पर वहां के सारे मुखिया पर कार्रवाई हो गयी थी. यहां 10 मुखिया पर कार्रवाई की गयी थी. यहां मनरेगा में काफी गड़बड़ी हुई थी. यहां के मामले की जांच वर्ष 2017 में करायी गयी थी. यहां तक रांची के राहे में भी गड़बड़ी पकड़ में आयी थी. यहां तो प्रखंड विकास पदाधिकारी से वसूली की गयी थी. उनसे तीन लाख रुपये की वसूली की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement