10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरओ प्लांट नहीं होने से पांच डायलिसिस मशीनें शुरू नहीं

ट्रॉमा सेंटर में मामूली खर्च में लग सकता है प्लांट रांची : रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में करीब दो लाख रुपये खर्च कर डायलिसिस सेंटर के लिए आरओ प्लांट स्थापित किया जा सकता है, लेकिन रिम्स प्रबंधन इसके लिए लिए अब तक एक्सपर्ट की राय नहीं ले सका है. आरओ प्लांट कितनी क्षमता का लगाया […]

ट्रॉमा सेंटर में मामूली खर्च में लग सकता है प्लांट
रांची : रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में करीब दो लाख रुपये खर्च कर डायलिसिस सेंटर के लिए आरओ प्लांट स्थापित किया जा सकता है, लेकिन रिम्स प्रबंधन इसके लिए लिए अब तक एक्सपर्ट की राय नहीं ले सका है. आरओ प्लांट कितनी क्षमता का लगाया जायेगा, इस पर भी अब तक विचार नहीं किया गया है.
इस करण पिछले चार माह से ट्रॉमा सेंटर में पांच डायलिसिस मशीन यूं ही पड़ी है. इसका संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. राजधानी के एक किडनी रोग विशेषज्ञ की मानें, तो पांच डायलिसिस मशीन के संचालन में सामान्यत: दो हजार की क्षमता वाले आरओ प्लांट की जरूरत होती है. इसका खर्च दो लाख रुपये तक आता है. वहीं, ब्रांडेड कंपनी का आरओ प्लांट लगाने पर 10 लाख रुपये तक खर्च आता है.
निजी सेंटर में डायलिसिस का खर्च 2500, रिम्स में 250 : निजी सेंटर में डायलिसिस कराने के लिए पहली बार मरीजों काे 2500 रुपये देने पड़ते हैं. वहीं दूसरी बार से 1500 रुपये लगता है. वहीं रिम्स में डायलिसिस का खर्च 200 से 250 रुपये आता है. वहीं बीपीएल व अायुष्मान मरीजों का नि:शुल्क डायलिसिस होता है.
राजधानी में सिर्फ आठ डायलिसिस सेंटर : राजधानी में कुल आठ डायलिसिस सेंटर है. हालांकि मरीजों की संख्या को देखते हुए करीब 15 से 20 डायलिसिस सेंटर की जरूरत है. वहीं राजधानी में छह किडनी रोग विशेषज्ञ हैं, जाे मरीजों को परामर्श देते हैं. इसमें कई डॉक्टराें के यहां डायलिसिस करने की सुविधा है. कुछ किडनी रोग विशेषज्ञ अस्पतालों में भी सेवा देते हैं, जहां डायलिसिस की सुविधा है.
आरओ प्लांट स्थापित करने में खर्च का कोई मुद्दा नहीं है. हम बेहतर डायलिसिस सेंटर शुरू करना चाहते हैं. उम्मीद है कि मार्च से यह सुविधा ट्रॉमा सेंटर में शुरू हो जायेगी.
डाॅ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें