14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विस में प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास करेंगे : विनोद

रांची : कडरू स्थित हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ आयोजित धरना 23वें दिन भी जारी रहा. धरना में मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने धरना का समर्थन करते हुए कहा कि सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र […]

रांची : कडरू स्थित हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ आयोजित धरना 23वें दिन भी जारी रहा. धरना में मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने धरना का समर्थन करते हुए कहा कि सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को निशाना बना रही है. यह मंसूबा कभी सफल नहीं होगा.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल अंशुमन ने शेर पढ़ा-नजरें नजारा देख लो, वक्त का इशारा देख लो… इस दौरान दिल्ली में विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को निकले गये जुलूस पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की निंदा की गयी. इसके विरोध में महिलाओं ने मोमबत्ती जला कर प्रदर्शन किया. दिल्ली की छात्रा रोजी परवीन ने कहा कि जिस तरह दिल्ली पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है, उसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है. सुप्रीम कोर्ट के वकील अरुण मांझी ने कहा कि यह कानून देशहित में नहीं है. इसलिए हम सब इसका विरोध कर रहे हैं.
कडरू धरना स्थल में लगाया मेडिकल कैंप
कडरू धरना स्थल में मंगलवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. यहां डॉ अब्दुल मुत्तलिब, डॉ एजाज हाशमी व डॉ खुर्शीद आलम ने धरना स्थल पर बैठे लोगों की जांच की अौर उन्हें सलाह दिया. उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गयी. उधर, वार्ड 12 के पार्षद कुलभुषण डुंगडुंग ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. धरना में बैठी महिलाअों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर अपनी खुशी का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें