रांची : देश के लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतों को सरकार के द्वारा भारत नेट के माध्यम से मुफ्त वाईफाई देने की तैयारी चल रही है़ पहले चरण में वाईफाई हॉट स्पॉट के स्थापना का कार्य शुरू भी हो चुका है़ केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार अब तक देश के 18041 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई प्रारंभ कर दिया गया है़
वहीं 45 हजार 769 ग्राम पंचायतों में काम आरंभ करने की तैयारी है़ इसकी जानकारी केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री श्री संजय धोतरे ने लोकसभा में दी़ इस संबंध में संजय सेठ ने लोकसभा में सवाल किया था.
