अब हाईवे पर सफर करते वक्त आपकी जेब में नकद पैसे रखना बेकार साबित होगा. सरकार ने टोल टैक्स सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल बनाने का ऐलान कर दिया है. यानी अब सिर्फ FASTag और UPI से ही टोल भर पाएंगे. कैश वालों के लिए रास्ता बंद हो जाएगा.
कैश लेन का अंत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पहले टोल प्लाजा पर अलग से कैश लेन होती थी, जहां लोग नकद देकर आगे बढ़ जाते थे. लेकिन 1 अप्रैल से यह सुविधा खत्म हो जाएगी. हर गाड़ी को डिजिटल पेमेंट से ही गुजरना होगा.
FASTag और UPI ही बनेगा पासपोर्ट
सरकार ने साफ कर दिया है कि टोल टैक्स का भुगतान सिर्फ दो तरीकों से होगा- FASTag और UPI. अगर आपके पास इनमें से कोई विकल्प नहीं है, तो हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो जाएगा.
जाम से मिलेगी राहत
सरकार का दावा है कि इस कदम से हाईवे पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी.गाड़ियां बिना रुके आगे बढ़ेंगी और टोल अपने आप कट जाएगा.
यात्रियों के लिए चेतावनी
अगर आप अब भी नकद भुगतान करते हैं, तो तुरंत अपना FASTag एक्टिव करवा लें या UPI पेमेंट तैयार रखें. वरना 1 अप्रैल के बाद टोल पार करना नामुमकिन हो जाएगा.
बैरियर-फ्री हाईवे का सपना
यह बदलाव सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें देश के हाईवे को बैरियर-फ्री बनाया जाएगा. मतलब गाड़ियां बिना रुके सफर करें और टोल अपने आप डिजिटल तरीके से कट जाए.
इसे भी पढ़ें: नए साल में FASTag यूजर्स को बड़ी राहत, NHAI ने खत्म किया झंझट वाला प्रोसेस, जानें कब से लागू होंगे नए नियम
इसे भी पढ़ें: Fastag Rules Change: टोल प्लाजा पर यूपीआई से भी कर सकते हैं पेमेंट, मशीन खराब होने पर नहीं लगेगा पैसा

