ePaper

Akshay Kumar Anniversary: 25वीं शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार का रोमांटिक अंदाज, ट्विंकल खन्ना का डांस वीडियो किया शेयर

17 Jan, 2026 5:59 pm
विज्ञापन
Akshay Kumar Anniversary

Akshay Kumar Anniversary

Akshay Kumar Anniversary: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी शादी की 25 वें सालगिरह पर पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खास बात यह की एक्टर ने बड़े अलग अंदाज में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को बधाई दी है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन

Akshay Kumar Anniversary: बॉलीवुड में जब भी लंबे रिश्तों की बात होती है तो अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का नाम जरूर लिया जाता है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने 25 वें सालगिरह पर एक छोटा सा वीडियो का क्लिप शेयर किया है, जिसमे ट्विंकल खन्ना काफी खुश और मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं. अब यह देख सोशल मीडिया फैंस और करीबी दोस्त उन्हें शादी के सालगिरह का बधाई दे रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना का मस्ती भरा डांस वीडियो

बॉलीवुड सुपरहिट कपल्स अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का आज 17 जनवरी को शादी की 25 वें सालगिरह है. इस खास मौके पर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अपनी मस्ती भरे अंदाज में राम्बा हो हो हो साम्बा हो हो हो पर बेफिक्र हो कर डांस करते दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने पोस्ट पर क्या लिखा?

ट्विंकल खन्ना और एक्टर अक्षय कुमार की शादी 17 जनवरी साल 2001 में हुआ था. अक्षय कुमार ने अपने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है जब 2001 में इस दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था बेटा, सबसे अजीब हालात में हंसने के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि वो ठीक वैसा ही करेगी. 25 साल हो गए हैं और अब मैं अच्छे से जानता हूं कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती उनकी बेटी तो सीधा चलने से भी मना कर देती है. उसे जिंदगी में चलने से ज्यादा डांस करते हुए जीना पसंद है. पहले दिन से लेकर 25 वें साल तक, मेरी पसंदीदा महिला को चीयर्स जो मुझे हंसाती है कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है. हमें सालगिरह मुबारक हो, टीना. 25 साल का पागलपन जिसे हम दोनों प्यार करते हैं.

रिपोर्ट- अनुष्का सिंह

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Akshay Kumar Anniversary: 25वीं शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार का रोमांटिक अंदाज, ट्विंकल खन्ना का डांस वीडियो किया शेयर