आइटीआइ हेहल में लगा रोजगार मेला, 488 का चयन
रांची : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 500 युवक-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया है. 488 आवेदकों का चयन अंतिम रूप से किया गया.
आइटीआइ हेहल के परिसर में लगे मेला का उद्घाटन विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया. श्री भोक्ता ने कहा कि रोजगार सृजन हमारे सरकार की प्राथमिकता है. युवाओं का पलायन रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. रोजगार मेले का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के नियोजकों एवं नौकरी चाहनेवाले युवक-युवतियों को नि:शुल्क मंच प्रदान कर आर्थिक विकास को मुख्य धारा से जोड़ना है.
मेले में कुल 31 नियोजकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर विभाग के निदेशक जगत नारायण प्रसाद ने रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान एनसीएससी द्वारा एसटी और एससी को मिलनेवाले नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक प्रमोद कुमार झा, नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी, मनु कुमार आदि मौजूद रहे.
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा : यूरेका फोर्ब्स, सीएमटी मिटिकॉन, मेगा स्किल, सीआइडीसी, उषा मार्टिन लिमिटेड, महालक्ष्मी फाइबर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, होटल रेडिशन ब्लू, आॅर्किड मेडिकल सेंटर, यशस्वी, आइटी सिनेट, पिरामल स्वास्थ्य मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिलीप मोटर, प्रेमसंस मोटर.