Advertisement
रांची : 1.95 लाख में से सिर्फ 86 हजार भवन दे रहे हैं कचरा यूजर चार्ज
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में भवनों की कुल संख्या 1.95 लाख है. शहर के कुल 53 वार्डाें में स्थित इन भवनों से निकलने वाले कूड़े व इन मोहल्लों की नालियों की सफाई की जिम्मेवारी रांची नगर निगम की है. नियमत: शहरी क्षेत्र के इन सभी मकानों से निगम को सफाई करने के एवज […]
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में भवनों की कुल संख्या 1.95 लाख है. शहर के कुल 53 वार्डाें में स्थित इन भवनों से निकलने वाले कूड़े व इन मोहल्लों की नालियों की सफाई की जिम्मेवारी रांची नगर निगम की है. नियमत: शहरी क्षेत्र के इन सभी मकानों से निगम को सफाई करने के एवज में हर माह कचरा यूजर चार्ज की वसूली करनी है.
दूसरी तरफ 1.95 लाख भवनों में से केवल 86 हजार भवन ही ऐसे हैं, जो निगम को हर माह निर्धारित कचरा यूजर चार्ज का भुगतान करते हैं. इससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
सफाई पर हर माह खर्च हो रहे तीन करोड़, वसूली हो रही सिर्फ 55 लाख : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम हर माह तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च कर रहा है. वहीं कचरा यूजर चार्ज के रूप में निगम सिर्फ 55 लाख की वसूली भवन मालिकों से कर रहा है. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था पर निगम को हर माह 2.45 करोड़ की राशि खुद से खर्च करनी पड़ रही है.
सफाई व्यवस्था ठीक नहीं, इसलिए लोग नहीं देते यूजर चार्ज : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में नगर निगम अब तक नाकाम ही रहा है. वीवीअाइपी इलाके को अगर छोड़ दिया जाये, तो आम मोहल्लों में आज भी तीन से पांच दिन में एक बार कचरे का उठाव होता है.
समय से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण लोग कचरे को खुले में फेंकने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि निगम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाये, तो हमें यूजर चार्ज देने में कोई परेशानी नहीं है. जब सफाई व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं है, तो हम कचरा यूजर चार्ज का भुगतान क्यों करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement