रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिन्हा ने रांची के सभी जर्जर स्कूल भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किया है. सक्षम अधिकारी क्षतिग्रस्त भवनों का ब्योरा शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे.
गौरतलब हो कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय राजाउलातू, नामकुम का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से ध्वस्त हो चुके स्कूल भवन का जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया था. इस संबंध में डीएसइ ने जिला योजना पदाधिकारी को करीब 14 लाख रुपये डीपीआर के प्रस्ताव को आगे कार्रवाई के लिए भेजा है. इस राशि से ध्वस्त हो चुके भवनों की जगह पर तीन कमरों का स्कूल भवन तैयार करने की योजना है.
तैयार होगी सूची
जिला के दूरस्थ इलाके में विद्यालयों के कई भवन जर्जर हो चुके हैं. ये भवन अब गिरने भी लगे हैं. कई जगह तो खाली पड़े इन भवनों में बच्चे भी खेलते रहते हैं. इन भवनों को गिराने और उसके निर्माण की लंबी प्रक्रिया की वजह इस कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में किसी स्कूल का जर्जर भवन ढह गया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.
जर्जर भवनों को चिह्नित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. जिला योजना विभाग से जर्जर भवनों का आकलन कराने के बाद टेंडर निकाला जाता है, तब जाकर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होता है. प्रक्रिया लंबी होने की वजह से इसके निर्माण में देरी हो रही है.
मिथलेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची
