Advertisement
रांची : हत्या मामले में दुकान संचालक ने कहा कर्ज दिया था लेकिन जान से नहीं मारा
रांची : बिड़ला मैदान में इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा नामक युवक का शव मिलने के मामले में सुखदेव नगर पुलिस ने कपड़ा दुकान के संचालक व उसकी पत्नी से पूछताछ की़ अंकुश शर्मा के भाई अंकित शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसमें लिखा है कि अंकुश जिस कपड़ा दुकान में काम करता था, उसके […]
रांची : बिड़ला मैदान में इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा नामक युवक का शव मिलने के मामले में सुखदेव नगर पुलिस ने कपड़ा दुकान के संचालक व उसकी पत्नी से पूछताछ की़ अंकुश शर्मा के भाई अंकित शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसमें लिखा है कि अंकुश जिस कपड़ा दुकान में काम करता था, उसके संचालक से उसने कर्ज लिया था़ कर्ज नहीं लौटाने के कारण ही उसने भाई की हत्या करा दी है़
इधर कपड़ा दुकान के संचालक ने स्वीकर किया कि उसने अंकुश को कर्ज दिया था, जिसे वह मांगता भी था़ अंकुश कुछ पैसा लौटा भी दिया था़ लेकिन कर्ज नहीं लौटाने पर हत्या करा देने की बात तो कभी सोच भी नहीं सकता़ इसके बाद पुलिस ने भविष्य में बुलाये जाने पर आने की बात कहते हुए छोड़ दिया़ इधर बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया़
पुलिस कॉल रही है अनुसंधान : इधर सुखदेवनगर पुलिस ने अंकुश के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड व हत्या के समय कॉल डंप निकाल कर अनुसंधान शुरू कर दी है़ हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं बुधवार को अंतिम संस्कार किये जाने के कारण अंकुश के परिवार से जानकारी नहीं ली जा सकी़ अंकित से और जानकारी लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement