Advertisement
ग्रामीण विकास पर सर्वाधिक खर्च करने में झारखंड अव्वल
संजय पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च ने कुल 29 राज्यों पर आधरित रिपोर्ट जारी की रांची : ग्रामीण विकास पर अपने बजट का सर्वाधिक खर्च करने में झारखंड देश में सबसे आगे है. गत पांच वर्षों (2015-20) के दौरान झारखंड ने अपने बजट का 14.8 फीसदी खर्च ग्रामीण विकास पर किया है. इसमें ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना […]
संजय
पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च ने कुल 29 राज्यों पर आधरित रिपोर्ट जारी की
रांची : ग्रामीण विकास पर अपने बजट का सर्वाधिक खर्च करने में झारखंड देश में सबसे आगे है. गत पांच वर्षों (2015-20) के दौरान झारखंड ने अपने बजट का 14.8 फीसदी खर्च ग्रामीण विकास पर किया है. इसमें ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं का खर्च शामिल है.
संसदीय व बजटीय मामलों सहित सरकारी नीतियों पर शोध-अध्ययन करने वाली संस्था पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की कुल 29 राज्यों पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड ने एक ओर जहां ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सड़क व पुल निर्माण सहित पुलिस पर तुलनात्मक रूप से ज्यादा खर्च किया है.
वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि, आवास निर्माण व सामाजिक सुरक्षा पर इसका खर्च दूसरे राज्यों की तुलना में कम है.शिक्षा व स्वास्थ्य में दिल्ली आगे : कुल 13 क्षेत्रों (सेक्टर) में राज्यों के खर्च का ब्योरा इस रिपोर्ट में उपलब्ध है. इसके अनुसार, गत पांच वर्षों के दौरान दूसरे राज्यों की तुलना में शिक्षा व स्वास्थ्य को सबसे अधिक महत्व दिल्ली सरकार ने दिया है. शहरी विकास पर सबसे अधिक खर्च गुजरात ने किया है.
कृषि पर सर्वाधिक खर्च छत्तीसगढ़, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्गों (अोबीसी) के कल्याण सहित सिंचाई परियोजनाओं पर तेलंगाना, पुल व सड़क निर्माण पर अरुणाचल प्रदेश, ऊर्जा पर जम्मू-कश्मीर, सड़क व पुल निर्माण तथा पेयजल व स्वच्छता पर अरुणाचल प्रदेश, आवास निर्माण पर मध्य प्रदेश, सामाजिक सुरक्षा पर आंध्र प्रदेश तथा पुलिस पर नागालैंड ने सबसे अधिक खर्च किया है.
हालांकि किसी खास सेक्टर पर अधिक खर्च की बात छोड़ दें, तो ज्यादातर राज्यों ने अपने बजट का सबसे अधिक खर्च शिक्षा के क्षेत्र में ही किया है. कुल 29 में से 26 राज्यों ने शिक्षा में सर्वाधिक खर्च किया है.
ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य व शिक्षा पर दूसरे राज्यों की तुलना में कम खर्च
13 क्षेत्रों में झारखंड का खर्च (उनके कुल बजट का फीसदी में)
सेक्टर झारखंड देश में सर्वाधिक खर्च
का खर्च स्थान वाला राज्य
ग्रामीण विकास 14.8 पहला झारखंड (14.8)
पुलिस 6.7 चौथा नागालैंड (12.2)
सामाजिक सुरक्षा 2.5 15वां आंध्रप्रदेश (9.6)
एससी-एसटी- 2.5 10वां तेलंगाना (7.6)
अोबीसी कल्याण
आवास निर्माण 0.2 23वां मध्य प्रदेश (3.4)
शिक्षा 14.0 23वां दिल्ली (27.0)
स्वास्थ्य 4.9 22वां दिल्ली (13.0)
कृषि व अनुषंगी 4.9 21वां छत्तीसगढ़ (18.5)
शहरी विकास 4.0 छठा गुजरात (6.3)
पेयजल व स्वच्छता 3.1 11वां अरुणाचल प्रदेश (6.0)
ऊर्जा 5.0 14वां जम्मू-कश्मीर (15.7)
सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण 3.5 नौंवा तेलंगाना (10.8)
सड़क व पुल निर्माण 7.2 छठा अरुणाचल प्रदेश (16.7)
किस राज्य ने कहां सर्वाधिक खर्च किया
राज्य सबसे अधिक खर्च कहां (बजट का हिस्सा फीसदी में)
अरुणाचल प्रदेश सड़क व पुल निर्माण (16.7)
तेलंगाना सिंचाई (10.8)
जम्मू-कश्मीर ऊर्जा (15.7)
गुजरात शिक्षा (15)
छत्तीसगढ़ शिक्षा (19)
दिल्ली शिक्षा (27)
मध्य प्रदेश शिक्षा (15)
नागालैंड शिक्षा (14)
झारखंड ग्रामीण विकास (14.8)
बिहार शिक्षा (19)
आंध्र प्रदेश शिक्षा (15)
हरियाणा ऊर्जा (14.6)
असम शिक्षा (22.0)
प.बंगाल शिक्षा (17)
उत्तर प्रदेश शिक्षा (15)
उत्तराखंड शिक्षा (19)
त्रिपुरा शिक्षा (17)
तमिलनाडु शिक्षा (15)
सिक्किम शिक्षा (17)
राजस्थान शिक्षा (18)
पंजाब शिक्षा (14)
अोड़िशा शिक्षा (15)
मिजोरम शिक्षा (15)
मध्य प्रदेश शिक्षा (15)
महाराष्ट्र शिक्षा (18)
मेघालय शिक्षा (17)
केरल शिक्षा (16)
कर्नाटक शिक्षा (13)
हिमाचल प्रदेश शिक्षा (19)
गोवा ऊर्जा व शिक्षा (15.0-15)
असम शिक्षा (22)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement