रांची : राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए रविवार से खोल दिया गया है. राजभवन खुलते ही हजारों लोगों ने आकर्षक फूलों व पेड़-पौधों का दीदार किया. राजभवन की अलौकिक खूबसूरती का दीदार लोग 16 फरवरी तक कर सकते हैं. प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. राजभवन में प्रवेश के लिए सुबह नौ बजे से ही गेट नंबर दो पर भीड़ एकत्रित होने लगी थी.
10 बजे आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद लोगों को अंदर जाने दिया गया. इसके बाद लोगों ने राजभवन उद्यान में लगे आकर्षक फूलों को देखा और तस्वीर भी खींची. मौके पर आकर्षण का केंद्र 1967 का मिसाइल टैंक है, जो इस बार प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. पूर्व राज्यपाल एसएस रजी के कार्यकाल से ही राजभवन उद्यान आम लोगों के भ्रमण के लिए खोला जा रहा है.
दो दिन सिर्फ छात्रों को इंट्री
राजभवन उद्यान में शुक्रवार व शनिवार को सिर्फ स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा. विद्यार्थियों को अपने साथ आइकार्ड लाना होगा. इन दो दिनों में विभिन्न सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा.
राजभवन उद्यान का दीदार लोग 16 फरवरी तक कर सकते हैं, प्रवेश नि:शुल्क है
38 एकड़ में बना है राजभवन उद्यान
राजभवन की 38 एकड़ जमीन में उद्यान बना है. यहां अकबर गार्डेन के अलावा बुद्धा गार्डेन, 52 हजार वर्ग फीट में अशोका गार्डेन, 15 हजार वर्ग फीट में मूर्ति गार्डेन, औषधीय पौधों से भरा महात्मा गांधी गार्डेन के अलावा राजीव गांधी रोज गार्डेन व चार म्यूजिकल फव्वारे लोगों को काफी पसंद आये.
उद्यान में फैजाबाद के देसी गुलाब सहित 100 से अधिक गुलाबों की वेराइटी के अलावा 50-55 वेराइटी के विंटर फ्लावर भी हैं. वहीं, इस बार उद्यान में 10 नये फूल लगाये गये है. इसमें रेलकुलस, फ्रिजिया, पाइरिस, लिलियम, रोज मेरी, ग्लैक्सोनी, ट्यूलिप, हैसमफेसिया जैसे फूल हैं. इनके अलावा राजभवन उद्यान में मौसमी फूल, रूद्राक्ष, पीला बांस, इलायची, कल्पतरु, सिंदूर, चंदन, कबाब चीनी, दालचीनी आदि के कई वृक्ष हैं, जो आकर्षण का केंद्र हैं.