Advertisement
रांची : जब तक सीएए वापस नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा
हज हाउस के समीप सीएए के विरोध में धरना चौथे दिन भी रहा जारी, महिलाओं ने कहा रांची : सीएए के विरोध में कडरू में हज हाउस के समीप चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. यहां काफी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर मोबाइल की रोशनी में सीएए का विरोध कर […]
हज हाउस के समीप सीएए के विरोध में धरना चौथे दिन भी रहा जारी, महिलाओं ने कहा
रांची : सीएए के विरोध में कडरू में हज हाउस के समीप चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. यहां काफी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर मोबाइल की रोशनी में सीएए का विरोध कर रही थीं. महिलाओं ने नज्म पेश कर सीएए का विरोध किया. कहा कि जब तक इस कानून को वापस नहीं ले लिया जाता है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. मौके पर आफरीन आजाद ने लोगों को भारतीय संविधान की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि हमलोग हर दिन लोगों को संविधान की शपथ दिलाते हैं, ताकि लोग इससे वाकिफ हो सकें.
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल ने कहा कि जब तक सीएए को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. वे लोग पिछले कई दिनों से विभिन्न प्रदेशों में जाकर लोगों को इससे अवगत करा रहे हैं. धरना में शामिल होने के लिए काफी संख्या में महिलाएं दूरदराज से आ रही हैं.
यह काला कानून धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की साजिश है : अनिता देवी ने कहा कि यह काला कानून धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की साजिश है. जामिया से पढ़ी सोनाली घोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमें इंतजार जरूर कराया है, लेकिन इससे हम निराश नहीं हैं.
डॉ तनवीर बदर ने कहा कि यहां हम इस काले कानून का विरोध करने इसलिए नहीं आये हैं कि यह कानून मुसलमानों को नागरिकता देने से वंचित रखता है, बल्कि यह संविधान की धज्जियां उड़ाता है.
इधर, धरना के समर्थन में शायर इमरान प्रतापगढ़ी आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में यहां आयेंगे. लेखिका रेणु प्रकाश, समाजसेवी मधुसूदन ने भी धरने को अपना समर्थन दिया. सिख यूथ फेडरेशन की अोर से ज्योति मथारू ने भी हौसला बढ़ाया. धरना में फौजिया, तब्बसुम, सबीहा, लाडली, सैमरा मुमताज सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. धरना में शामिल लोगों को साफ-सफाई का पालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है, ताकि धरना स्थल साफ-सुथरा रह सके.
ग्रीन लाइट लेकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे लोग : कडरू व आसपास के लोग धरनास्थल के समीप रात में ग्रीन लाइट लेकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं, ताकि वहां से गुजरनेवालों को कोई परेशानी न हो. दिन में भी वोलेंटियर ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने में योगदान दे रहे हैं.
ठंड में भी काफी संख्या में महिलायें जुटीं
गुरुवार की शाम को ठंड के बावजूद काफी संख्या में महिलाएं धरना में शामिल होने आयीं. उनका कहना था कि जब तक इस कानून को वापस नहीं ले लिया जाता है, उनका धरना जारी रहेगा. यह कानून लोगों को परेशान करनेवाला है.
सीएए गलत है. यह हम सभी देशवासियों को परेशान कर रहा है.
डॉ तनवीर बदर
सीएए लोगों को परेशान करने का कानून है. सरकार विचार करे.
फलक खान
सरकार को अविलंब इस कानून को वापस लेना चाहिए.
सीमा परवीन
जिनके पास कागजात नहीं हैं, उनके बारे में भी सोचना चाहिए.
सलमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement