Advertisement
रांची : दो गुटों में विवाद, एक को चाकू घोंप मार डाला
अरगोड़ा स्टेशन रोड में हुई घटना रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने चाकू मारकर रंजीत केरकेट्टा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल को गुरुनानक अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद […]
अरगोड़ा स्टेशन रोड में हुई घटना
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने चाकू मारकर रंजीत केरकेट्टा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल को गुरुनानक अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद हटिया एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. वह हिंदपीढ़ी में रिश्तेदार के घर में रहता था. वह गुरुवार की शाम अपने रिश्तेदार मधु और मनजीत के साथ घूमने निकला था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि तीनों किसी स्थान पर खाने-पीने के बाद अरगोड़ा स्टेशन रोड स्थित मंदिर के पास पहुंचे थे. वहीं पर रंजीत केरकेट्टा का पहले से मौजूद कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मारपीट होने लगी.
इसी दौरान एक अपराधी ने रंजीत केरकेट्टा के पेट में चाकू घोंप दिया. गंभीर रूप से घायल रंजीत जान बचाने के लिए दौड़ने लगा. लोगों ने उसे घायल अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस को आशंका है कि हमले के पीछे संभवत: किसी परिचित का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले थे. इस वजह से उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी. आरोपियों की तलाश में छापेमारी के लिए हटिया एएसपी और अरगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement