Advertisement
रांची :छात्रवृत्ति परीक्षा में 901 अनुपस्थित रहे
रांची : राज्य के 29 परीक्षा केंद्रों में रविवार को राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का संचालन हुआ. तीन घंटे की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक हुई. परीक्षा के लिए राज्य भर से 9512 विद्यार्थी चिन्हित थे, जबकि परीक्षा देने 8602 ही पहुंचे और 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर […]
रांची : राज्य के 29 परीक्षा केंद्रों में रविवार को राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का संचालन हुआ. तीन घंटे की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक हुई.
परीक्षा के लिए राज्य भर से 9512 विद्यार्थी चिन्हित थे, जबकि परीक्षा देने 8602 ही पहुंचे और 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र को सामान्य बताया. वहीं विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बताया. जैक परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में जारी करेगा.
रांची में 39 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित : मेधा परीक्षा के लिए रांची में गोस्सनर हाई स्कूल काे केंद्र बनाया गया था. इसमें 362 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जबकि परीक्षा में 323 शामिल हुए और 39 अनुपस्थित थे. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र निखिल कुमार ने बताया कि प्रश्न सातवीं और आठवीं के सिलेबस से पूछे गये थे. 180 प्रश्न के उत्तर ओएमआर सीट में देने थे. वहीं छात्र अंकित बेक ने बताया कि प्रश्नपत्र बुकलेट में गणित के प्रश्न कठिन थे, जबकि विज्ञान से सामान्य प्रश्न पूछे गये थे. इसके अलावा अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से भी प्रश्न पूछे गये थे.
चतरा में 220 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में तैयार केंद्रों में से सबसे ज्यादा विद्यार्थी चतरा जिले में 220 अनुपस्थित रहे. यहां परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाये गये थे, यहां 935 में से 815 ही परीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 414 में से 85 विद्यार्थी अनुपस्थित थे. वहीं देवघर में दो केंद्र में आयोजित परीक्षा में 612 में से 149 विद्यार्थी अनुपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement