36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में गांव, प्रखंड, पंचायत व अनुमंडल कितने? हर विभाग का अपना अलग आंकड़ा!

संजय रांची : झारखंड में कुल कितने गांव, प्रखंड, पंचायत व अनुमंडल हैं. सरकारी आंकड़ों से यह स्पष्ट नहीं होता. किसी परीक्षा में यह सवाल पूछ लिया जाये, तो परीक्षार्थी के लिए भी यह असमंजस की स्थिति होगी. दरअसल राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न प्रकाशनों (विभागीय, निदेशालय व संस्थाओं) में इस संबंध में अलग-अलग […]

संजय
रांची : झारखंड में कुल कितने गांव, प्रखंड, पंचायत व अनुमंडल हैं. सरकारी आंकड़ों से यह स्पष्ट नहीं होता. किसी परीक्षा में यह सवाल पूछ लिया जाये, तो परीक्षार्थी के लिए भी यह असमंजस की स्थिति होगी. दरअसल राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न प्रकाशनों (विभागीय, निदेशालय व संस्थाओं) में इस संबंध में अलग-अलग आंकड़े दिये जाते रहे हैं.
सिर्फ जिला (24) व प्रमंडल (पांच) की संख्या ही स्पष्ट है तथा इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. पर प्रखंड, गांव व अनुमंडल के आंकड़े अलग-अलग हैं. पंचायती राज चुनाव संबंधी राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट-2015 में ही प्रखंड की संख्या 263 तथा पंचायत की 4402 बतायी गयी थी. इधर बाद के सरकारी दस्तावेजों में भी इनमें उलटफेर हो रहा है.
जितने विभाग, उतने आंकड़े
प्रकाशन गांव प्रखंड पंचायत अनुमंडल
ग्रामीण विकास विभाग 31814 263 4402 43
एनुअल प्लान (2015-16) 32615 260 4423 36
झारखंड डायरी (2017) 32620 260 4562 38
झारखंड दूरभाष निदेशिका (2019) 32620 264 4562 38
वित्त आयोग को 2019 में बताया 32615 260 4398 36

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें