22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल का शतक, यंग मोनार्क 310 रन से जीता

रांची : रांची जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को यंग मोनार्क की टीम ने गोस्वामी सीसी को एकतरफा मुकाबले में 310 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया. डीआइजी मैदान में खेले गये मुकाबले में यंग मोनार्क ने पहले खेलते हुए 34.3 अोवर में सभी विकेट खोकर 383 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. […]

रांची : रांची जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को यंग मोनार्क की टीम ने गोस्वामी सीसी को एकतरफा मुकाबले में 310 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया. डीआइजी मैदान में खेले गये मुकाबले में यंग मोनार्क ने पहले खेलते हुए 34.3 अोवर में सभी विकेट खोकर 383 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

टीम के लिए राहुल ने 115, सुमित ने 35, टियर्स ने 32 आैर आदर्श व अमरेंद्र ने 25-25 रन बनाये. प्रकाश, पीयूष व नील ने 2-2 विकेट लिये. जवाब में गोस्वामी सीसी 16.5 अोवर में 73 रन बनाकर ढेर हो गयी. टीम की अोर से शाैर्य ने 15 रन बनाये. टियर्स ने तीन, शिवम, आदर्श व अर्श ने दो-दो विकेट लिये.
एक अन्य मैच में अॉक्सब्रिज स्कूल ने सरला-बिरला पब्लिक स्कूल को 119 रन से हराया. अॉक्सब्रिज ने 30 अोवर में नौ विकेट पर 210 रन बनाये. टीम की अोर से अमन ने 108 रनों की पारी खेली. युवराज ने तीन व धैर्य दो विकेट लिये. जवाब में सरला-बिरला पब्लिक स्कूल की टीम 24.3 अोवर में 91 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए शुभम ने 21, पृथ्वी ने 13 रन बनाये. फरहान ने चार व सूर्या ने तीन विकेट लिये.
बिरसा मुंडा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट 23-24 को खूंटी में
रांची. वीर बिरसा मुंडा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 और 24 जनवरी को खूंटी में होगा. खूंटी में पहली बार दिव्यांगजन क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश आैर मेजबान झारखंड की टीमें भाग ले रही हैं.
प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर एक आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसके संरक्षक राजू कुमार गुप्ता, देवा हस्सा, लालमोहन यादव, जगन्नाथ मुंडा हैं. वहीं अध्यक्ष विजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, विकास मिश्रा और सचिव मुकेश कंचन बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें