रांची : बरियातू थाना अंतर्गत सरकारी कुआं चिरौंजी के समीप रहनेवाले पत्रकार जय गोविंद प्रसाद के साथ पड़ोस के रहनेवाले योगेंद्र यादव व उसके भाइयों और आठ-दस लोगों ने मारपीट की. घटना में घायल पत्रकार को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है. डॉ मलवा के सर्जरी वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया है.
Advertisement
पत्रकार के साथ पड़ोसी ने की मारपीट, रिम्स में भरती
रांची : बरियातू थाना अंतर्गत सरकारी कुआं चिरौंजी के समीप रहनेवाले पत्रकार जय गोविंद प्रसाद के साथ पड़ोस के रहनेवाले योगेंद्र यादव व उसके भाइयों और आठ-दस लोगों ने मारपीट की. घटना में घायल पत्रकार को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है. डॉ मलवा के सर्जरी वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया […]
घटना के संबंध में घायल पत्रकार ने आरोपी जोगिंदर यादव सहित 10-12 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल पत्रकार ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने कार्यालय में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी द्वारा जानकारी दी गयी कि कुछ लोगों द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है. इस सूचना पर वह पहुंचे, तो देखा कि मोहल्ले के जोगिंदर यादव और अन्य लोग जबरन उनकी जमीन के दोनों किनारों पर बिजली का खंभा लगा रहे हैं.
जिसका विरोध करते हुए उन्होंने जब कहा कि एक तरफ से बिजली का खंभा जब मोहल्ले में लगा है, तो दूसरी तरफ क्यों लगाया जा रहा है. इतना सुनते ही आरोपी यादव और घटनास्थल में मौजूद अन्य लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें किसी भारी चीज से पत्रकार पर हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement