Advertisement
रांची : वेतन नहीं बढ़ा, तो हड़ताल पर जायेंगे निगम के सफाईकर्मी
रांची : रांची नगर निगम के दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को नगर निगम सफाई मजदूर संघ के बैनर तले जयपाल सिंह स्टेडियम में लगभग दो हजार कर्मचारी जुटे़ यहां एक स्वर में सबने कहा कि नगर निगम वर्तमान […]
रांची : रांची नगर निगम के दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को नगर निगम सफाई मजदूर संघ के बैनर तले जयपाल सिंह स्टेडियम में लगभग दो हजार कर्मचारी जुटे़ यहां एक स्वर में सबने कहा कि नगर निगम वर्तमान में सफाईकर्मिंयों को केवल छह हजार मासिक देता है. देश के किसी भी नगर निकाय में इतनी कम राशि सफाई कर्मियों को नहीं मिलती है.
सफाई कर्मियों ने कम से कम नौ हजार रुपये देने की मांग की. अगर सफाई कर्मियों का वेतन नहीं बढ़ाया जाता है, तो पूरे शहर से कूड़ा उठाव बंद कर दिया जायेगा. अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. एक बार विभागीय मंत्री से मिलेंगे. इसके बाद भी अगर हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
ड्राइवर को 12 व सुपरवाइजर को 18 हजार देने की मांग : श्री यादव ने कहा कि 400 से अधिक ड्राइवर निगम का कूड़ा वाहन चलाते हैं़ इनका वेतन भी कम है. इनका वेतन आठ हजार से बढ़ा कर 12 हजार किया जाये. साथ ही वार्डों में कार्यरत सुपरवाइजर का वेतन 12 हजार से बढ़ा कर 18 हजार किया जाये.
कर्मी हड़ताल पर गये, तो स्वच्छता में रांची की रैंकिंग होगी कम : निगम के सफाई कर्मचारी अगर हड़ताल पर चले जाते हैं, तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानी की रैंकिंग में गिरावट आ सकती है, क्योंकि सर्वेक्षण का यह कार्य 31 जनवरी तक चलेगा.
नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जायेगा जागरूक
रांची : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए रांची नगर निगम अब नुक्कड़ नाटक का सहारा लेगा. इस दौरान निगम के अफसर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करेंगे. लोगों को बताया जायेगा कि मोबाइल पर स्वच्छता एेप डाउनलोड करके फीडबैक दें. नाटक मंडली अब गली-मुहल्लों में लोगों को फीडबैक देने और अपने आस-पास साफ व स्वच्छ रखने की सीख देंगे. नाटक मंडली के कलाकारों ने बुधवार को निगम परिसर में डेमो दिया.
स्वच्छता का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम : स्वच्छता का जायजा लेने बुधवार को केंद्रीय टीम रांची पहुंची. पहले दिन टीम ने शहर की प्रमुख सड़कों सहित कई इलाकों की सफाई व्यवस्था देखी.
टीम तीन दिनों तक रांची में बस स्टॉप, सार्वजनिक शौचालय और शहर की सफाई की वास्तविकता की जांच करेगी. टीम आम लोगों से भी शहर की सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेगी. ज्ञात हो कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 31 जनवरी तक चलेगा. इस सर्वेक्षण के तहत देश भर के 4000 नगर निकायों के बीच प्रतियोगिता हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement