18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुपूरक बजट किया पेश, रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से चुने गये विधानसभा अध्यक्ष

रांची :झारखंड सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4,210 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग पेश की.इससे पहले मंगलवार को नियत समय पर झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल […]

रांची :झारखंड सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4,210 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग पेश की.इससे पहले मंगलवार को नियत समय पर झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल का अभिभाषण हुआ.करीब 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही समाप्त हुई.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पंचम विधानसभा के पहले सत्र में अपना अभिभाषण दिया और उम्मीद व्यक्त की कि यह विधानसभा संसदीय परंपराओं के निर्वहन में एक नजीर बनाएगी. उन्होंने नयी सरकार की प्राथमिकताएं भी विधानसभा में गिनाईं. राज्यपाल ने कहा कि यह सरकार पिछली सरकार के अच्छे कार्यों को भी आगे बढ़ाने का काम करेगी. सीएनटी और एसपीटी एक्ट को बहाल रखने का काम भी यह सरकार करेगी. यह सरकार हर घर के दरवाजे पर समृद्धि पहुंचाएगी और पूरी प्रतिबद्धता के साथ. आगे राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह और प्रभावी बनाने का काम किया जाएगा. सभी अनुबंध कर्मियों के हितों का ध्‍यान सरकार रखेगी. सभी भाषाओं के विकास के लिए अकादमी की स्थापना की जाएगी. जलवायु परिवर्तन को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने का काम यह सरकार करेगी.

रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से चुने गये विधानसभा अध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा के रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन हाजी हुसैन अंसारी ने किया. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. आपको बता दें कि महतो नाला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. श्री महतो का निर्विरोध स्पीकर बनना तय था क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. मंगलवार को सदन ने नये स्पीकर के चयन की औपचारिकता पूरी की. श्री महतो झामुमो-कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साझा उम्मीदवार थे.

आठवें स्पीकर बने रवींद्रनाथ, झामुमो से दूसरे विधायक
नाला विधानसभा सीट से जीते विधायक रवींद्रनाथ महतो राज्य के आठवें स्पीकर हैं. राज्य गठन के बाद इंदर सिंह नामधारी पहले स्पीकर बने थे. श्री रवींद्रनाथ झामुमो के दूसरे विधायक हैं, जिन्हें स्पीकर की जवाबदेही मिली है. झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता भी स्पीकर रह चुके हैं.

दूसरी बार नाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की
रवींद्र नाथ महतो ने लगातार दूसरी बार नाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 7,015 मतों से पराजित किया था. इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्यानंद झा को 3,520 मतों के अंतर से हराया है.

स्पीकर चुना जाना तय था
उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन को विधानसभा चुनावों में 47 सीटों पर जीत मिली थी. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) ने भी इस गठबंधन को समर्थन का एलान कर दिया था. इस तरह हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली इस सरकार को 81 सदस्यीय विधानसभा में 50 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसलिए गंठबंधन का स्पीकर चुना जाना तय माना जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें