10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधु तिर्की ने बताया क्यों हारी भाजपा कहा, हम महागठबंधन के साथ होते तो और बेहतर परिणाम होता

रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंधु तिर्की ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के अहम मुद्दे और राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. संवाददाता सम्मेलन में बंधु तिर्की ने भाजपा की हार के कारण भी गिनाये तो अपनी पार्टी की कमियों का भी जिक्र किया. उन्होंने माना कि पार्टी […]

रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंधु तिर्की ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के अहम मुद्दे और राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. संवाददाता सम्मेलन में बंधु तिर्की ने भाजपा की हार के कारण भी गिनाये तो अपनी पार्टी की कमियों का भी जिक्र किया. उन्होंने माना कि पार्टी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला गलत था अगर गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो पार्टी को और फायदा होता . साथ ही उन्होंने भाजपा की हार के कारणों का भी जिक्र किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंधु तिर्की ने एक के बाद एक कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, सरकार की कई नीतियों की वजह से जनता नाराज थी. सरकार ने जिस तरह लैंड बैंक बनाने के लिए सीएनटी- एसपीटी कानून के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किया. इससे यहां के लोग नाराज हो गये.
नयी सरकार को सुझाव देते हुए बंधु तिर्की ने कई समस्याएं गिनायी उन्होंने कहा, ऑनलाइन निबंधन का काम बंद किया जाना चाहिए क्योंकि यहां अधिकारियों को जमीन के नेचर की जानकारी नहीं है. अगर इस क्षेत्र में बेहतर काम करना है तो भूमि आयोग का गठन किया जाना चाहिए. आयोग में झारखंड से जुड़े अफसर एवं एक्सपर्ट का रखना चाहिए. जितने भी लंबित सर्वे हैं उनका कार्य जल्द खत्म करना चाहिए और इसे प्रकाशित करना चाहिए. लैंड बैंक की पूरी समीक्षा होनी चाहिए. झारखंड राज्य में शिक्षा पर भी बेहतर काम करने की जरूरत है. शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें