Advertisement
रांची : फैसले पर दोबारा विचार करें क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त
एचइसी का खाता फ्रीज होने पर एटक ने किया आग्रह रांची : हटिया कामगार यूनियन (एटक) के महामंत्री केपी साहू ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से आग्रह किया है कि एचइसी के बैंक खाता को फ्रीज करने के फैसले पर देश एवं कर्मचारियों के हित में पुनर्विचार करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एचइसी में […]
एचइसी का खाता फ्रीज होने पर एटक ने किया आग्रह
रांची : हटिया कामगार यूनियन (एटक) के महामंत्री केपी साहू ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से आग्रह किया है कि एचइसी के बैंक खाता को फ्रीज करने के फैसले पर देश एवं कर्मचारियों के हित में पुनर्विचार करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एचइसी में देश के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से बन रहे उपकरण रक्षा से संबंधित हैं.
श्री साहू ने उक्त बातें रविवार को यूनियन कार्यालय में कामगारों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि एचएमबीपी में इसरो एवं सेल का काम चल रहा है. इन उपकरणों की आपूर्ति निर्धारित समय में करनी है.
ऐसे में एचइसी का बैंक खाता फ्रीज होना कंपनी एवं देश के लिए कहीं से भी उचित कदम नहीं होगा. क्योंकि देश के लिए बन रहे उपकरण का कार्य बंद हो जायेगा. साथ ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं होगा. इससे कर्मचारियों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एचइसी अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रहा है. ऐसे में 95 करोड़ रुपये का भुगतान बिना केंद्र सरकार के सहयोग के संभव नहीं है. इसलिए बैंक खाता के संचालन पर लगायी गयी रोक तुरंत हटायी जाये. बैठक में आठ जनवरी को घोषित हड़ताल को सफल बनाने के लिए कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. दो जनवरी को एचएमबीपी गेट संख्या तीन के समक्ष दिन के एक बजे आमसभा, तीन जनवरी को एचएमटीपी गेट के समक्ष शाम पांच बजे आमसभा एवं चार जनवरी को एफएफपी गेट के सामने शाम पांच बजे आमसभा होगी.
इसके अलावा पांच जनवरी को यूनियन के सभी सदस्यों की बैठक यूनियन कार्यालय में दिन के 10 बजे से होगी, जिसमें हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता लालदेव सिंह ने की. बैठक में अर्जुन रविदास, रामचंद्रन, प्रदीप कुमार, राजेश प्रसाद सिंह, राजकुमार शाही, जाकिर हुसैन, रामसुंदर, भानु चौधरी, जीसी सुधांशु, एसबी स्वांसी, पीएन प्रसाद, कमलेश सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement