रांची : 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत गैर भाजपा शासित प्रदेशों के कई मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी न्यौता दिया गया है.
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास भी हेमंत के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास को फोन करके अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. रघुवर दास 29 दिसंबर को सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.’
झामुमो ने अतिथियों की एक सूची जारी की है, जिसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालीन, पूर्व सांसद शरद यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, के सी वेनुगोपाल, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, प्रणव झा, चंद्र बाबु लायडू, टीआर बालू,कनीमोझी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, हरिश रावत और निरंजन पटनायक के नाम शामिल हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन नेताओं ने अपनी उपस्थिति के लिए सहमति दी है.