रांची : झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आज जारी एक वाक्य के इस्तीफे में लिखा है, ‘मैं दिनेश उरांव, अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा, आज दिनांक 24.12.2019 को अपराह्न से अध्यक्ष के पद का त्याग कर रहा हूं.’
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव भी राज्य विधानसभा चुनावों के कल घोषित परिणामों में अपनी सिसई विधानसभा सीट से 38,440 मतों के भारी अंतर से पराजित हो गये थे. उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिग्गा सुसारण होरो ने पराजित किया. इस सीट पर जहां होरो को 93,591 मत प्राप्त हुए वहीं दिनेश उरांव को सिर्फ 55,151 मत प्राप्त हो सके.
कल घोषित परिणाम में 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई हैं वहीं विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन को कुल 47 सीटें मिली हैं. दिनेश उरांव छह जनवरी को चौथी विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.