रांची : चुनाव परिणाम अब साफ होने लगे हैं. बहरागोड़ा से झारखंड मुक्ति मोरचा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते कुणाल कुणाल षाड़ंगी भारतीय जनता पार्टी में चुनाव से पहले आये थे और भाजपा के टिकट पर ही चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कुणाल षाड़ंगी को मात्र 11752वोट ही मिले जबकि झामुमो के समीर मोहंती को 46598 मत मिले. अभी परिणाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है और मतगणना काकार्य समाप्ति की ओर है.
अपनी हार स्वीकार करते हुए कुणाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, चुनावी परिंणाम के कई मायने निकलेंगे. कुछ मेरे पार्टी बदलकर भाजपा मे शामिल होने तो कुछ लोग कुछ कई अन्य कारणों का भी हवाला देंगे . कारण कुछ भी हो लेकिन चुनावी परिणाम से स्वतंत्र रूप से मैंने जानता हूँ कि राजनीति में हार और जीत लगी रहती है.
मैंने ईमानदारी से विपक्ष के सदस्य के रूप मे अपनी ज़िम्मेदारी निभाई और आने वाले दिनों में भाजपा के सदस्य के रूप में जनसेवा के लिए मिलने वाले हर अवसर को स्वीकार करूँगा. मुझे किसी तरह का कोई अफ़सोस नही है कि मैंने वह निर्णय लिया क्योंकि मेरे लिए परिस्थितियाँ ऐसी बनी और बनाइ गई थीं ( कुछ तो मजबूरियाँ रही होगी यूँ ही कोई बेवफ़ा नही होता). लेकिन सारे निर्णय और उनके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ मेरी है और रहेगी.
एक राष्ट्रीय पार्टी और विश्व के सबसे बडे राजनीतिक संगठन का हिस्सा बनकर और उससे चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए मैं भाजपा के पूरे हाईकमान को साधुवाद देता हूँ और मेरी पूरी कोशिश होगी आने वाले दिनों मे इस संगठन का उपयोग मैं बेहतर सामाजिक और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करूँ.
मैं निजी और पेशेवर जीवन में जो भी निर्णय लिए हैं उन निर्णयों को दुबारा मुड़ कर नही देखा है क्योंकि ईश्वर जब भी कुछ करवाता है उसके पीछे उसकी अच्छी मंशा होती है. मैं सभी कार्यकर्ता साथी, पार्टी पदाधिकारियों, आम जनता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इतनी मेहनत की और इस पूरे चुनावी कैम्पेन के दौरान मेरा साथ दिया.
जो प्यार और आशिर्वाद बहरागोडा विधानसभा की जनता ने इन पाँच सालों में मुझे दिया है उसके लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा. भाजपा के जीतने वाले सभी उम्मीदवारों समेत पूरे राज्य के नवनिर्वाचित सभी विधायकों को शुभकामनाएँ. हेमंत भैया और झामुमो के सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. बहरागोडा के नवनिर्वाचित विधायक बडे भाई समीर महांती जी को ढेरों बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ.
